बड़ी खबर

भारत पहुंचाएगा कोरोना वायरस से लड़ाई में 6 देशों को वैक्सीन


नई दिल्ली । भारत ने घोषणा की कि वह सहायता अनुदान के तहत आज से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स को कोविड-19 के टीके की आपूर्ति करेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत आगामी हफ्ते, महीने में चरणबद्ध तरीके से सहयोगी देशों को कोविड-19 टीकों की आपूर्ति करेगा।



मंत्रालय के बयान के अनुसार, भारत इस संबंध में श्रीलंका, अफगानिस्तान और मारिशसन से टीका की आपूर्ति के लिए जरूरी नियामक मंजूरी की पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहा है। इसमें कहा गया है कि भारत को महत्वपूर्ण सहयोगी देशों और पड़ोसियों से भारत निर्मित टीके की आपूर्ति के लिए कई अनुरोध प्राप्त हुए हैं। PM मोदी ने भी इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है और इसे सम्मान की बात बताया है।

कुछ देशों में मंजूरी का इंतजार
मंत्रालय ने कहा, ‘इन अनुरोधों की प्रतिक्रिया और कोविड महामारी के खिलाफ मानवता की लड़ाई में सभी की मदद और भारत के टीका के उत्पादन एवं आपूर्ति की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए 20 जनवरी से भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार, सेशेल्स को आपूर्ति शुरू की जाएगी।’ बयान के अनुसार श्रीलंका, अफगानिस्तान, मॉरीशस के संबंध में जरूरी नियामकीय मंजूरी का इंतजार है।

गौरतलब है कि भारत ने देशभर में अग्रिम मोर्चे पर तैनात स्वास्थ कर्मियों को दो टीका Covishield और Covaxin लगाने के लिए व्यापक टीकाकरण अभियान शुरू किया है । ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनिका कोविशिल्ड टीका सीरम इंस्टीट्यूट उत्पादन कर रहा है जबकि कोवैक्सीन का उत्पादन भारत बायोटेक कर रहा है ।

Share:

Next Post

Amitabh Bachchan ने की शिवराज से रिक्वेस्ट, सरकार ने किया काम

Wed Jan 20 , 2021
नई दिल्ली।  रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हॉट सीट पर बैठकर सवाल-जवाब के अलावा निजी जिंदगी से जुड़ी बातें भी करते हैं. हाल ही में केबीसी में पुलिस के एक कॉन्स्टेबल बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे थे, जिन्हें शो के जरिए पहचान मिली, साथ ही उन्हें अपनी […]