खेल

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत, यहां देखें शेड्यूल


मुंबई। भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टी-20 सीरीज खेलेगी। ये दोनों सीरीज सितंबर-अक्तूबर में खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी-20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इसकी पुष्टि की।

ऑस्ट्रेलिया से सितंबर में सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मोहाली में 20 सितंबर, दूसरा टी-20 नागपुर में 23 सितंबर और तीसरा टी-20 हैदराबाद में 25 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलकर टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को अंजाम देगी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी-20 त्रिवेंद्रम में 28 सितंबर, दूसरा टी-20 गुवाहाटी में एक अक्तूबर और तीसरा टी-20 इंदौर में तीन अक्तूबर को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी। इसका पहला मैच छह अक्तूबर को रांची में, दूसरा मैच नौ अक्तूबर को लखनऊ में और तीसरा मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली में खेला जाएगा।


2020 वनडे सीरीज का रिप्लेसमेंट
यह वनडे सीरीज 2020 में कैंसिल हुई वनडे सीरीज के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेली जाएगी। दरअसल, 2020 में कोरोना की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को रद्द कर दिया गया था। तब दक्षिण अफ्रीकी टीम भारत दौरे पर पहुंच गई थी। अब इसी सीरीज को इस साल अक्तूबर में खेला जाएगा।

कोलकाता से दिल्ली शिफ्ट किया गया वनडे
बीसीसीआई के सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा- जैसा कि हमारे सचिव जय शाह ने कहा था कि हमारे पास दो टीमें एक जैसी स्ट्रेंथ की मौजूद हैं। इसलिए वनडे सीरीज तब खेली जाएगी, जब टी-20 टीम टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी होगी। पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन तब दुर्गा पूजा की वजह से पुलिस को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। इसलिए इसे कोलकाता से दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया।

Share:

Next Post

अब रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण के लिए भी दर्ज हो जाएगा प्रकरण

Fri Jul 22 , 2022
दोनों पोर्टल आपस में जोड़े, 10 रुपए में अब ऑनलाइन भू-अधिकार ऋण पुस्तिका होगी हासिल इंदौर। सम्पदा पोर्टल और रेवेन्यू केस मैनेजमेंट पोर्टल को आपस में जोड़़ दिया है, जिससे अब जमीन की रजिस्ट्री करवाने के साथ ही भू-अभिलेख पोर्टल पर नामांतरण का भी प्रकरण दर्ज हो जाएगा और पेशी की तारीख भी ऑनलाइन ही […]