खेल बड़ी खबर

Ind vs WI : रोमांचक मुकाबले में आठ रन से जीता भारत, सीरीज में अजेय बढ़त

कोलकाता। भारत-वेस्टइंडीज (Ind vs WI) के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच (second match of t20 series) शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत (India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को आठ रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहले खेलते हुए विराट कोहली (52) और ऋषभ पंत (52*) के अर्धशतक की मदद से पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज निकोलस पूरन (62) और रोवमैन पॉवेल (68*) के अर्धशतक के बावजूद तीन विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी।


भारत ने पहले खेलते हुए पॉवरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाए। भारत से विराट कोहली (52) और ऋषभ पंत (52*) ने अर्धशतक लगाए जबकि वेंकटेश अय्यर ने 33 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले में एक विकेट खोकर 41 रन बनाए और धीमी शुरुआत की। हालांकि, पूरन और पॉवेल ने आक्रामक अर्धशतक लगाए लेकिन अंतिम ओवरों में कसी गई गेंदबाजी के सामने लक्ष्य हासिल नहीं कर सके।

आज के मुकाबले में कोहली शुरुआत से आक्रामक अंदाज में नजर आए। उन्होंने पॉवरप्ले में तेजी से रन बटोरे और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का 30वां अर्धशतक सिर्फ 39 गेंदों में पूरा किया। अर्धशतक पूरा करते ही कोहली स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली ने अपनी पारी में 41 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वह 14वें ओवर में 106 के स्कोर पर आउट हुए।

कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने 550 रन पूरे किए हैं। वह रोहित शर्मा के बाद कैरेबियाई टीम के खिलाफ ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। कोहली के विकेट के पतन के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उम्दा अंदाज में बल्लेबाज की।

लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन ने अपना सातवां अर्धशतक 34 गेंदों में पूरा किया। यह भारत के खिलाफ उनका तीसरा अर्धशतक है। पूरन ने 41 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। रोवमैन पॉवेल ने भी अपना आक्रामक अंदाज दिखाया और सिर्फ 28 गेंदों में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। पॉवेल ने अंत तक संघर्ष दिखाया और 36 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए। पूरन और पॉवेल ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।

अंतिम ओवरों में तेजी से खेलते हुए पंत ने 27 गेंदों में अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 28 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। दूसरे छोर से वेंकटेश अय्यर ने सिर्फ 18 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए।

भारत ने अपने घर पर लगातार छठी टी-20 सीरीज जीती है। भारत ने घर पर लगातार आठवां टी-20 मैच जीता है और यह भारतीय टीम का सबसे लम्बा जीत का सिलसिला बन गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली चौथी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। वेस्टइंडीज ने 2017 में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज में भारत को हराया था। द्विपक्षीय सीरीज में वेस्टइंडीज ने भारत में इकलौता टी-20 जीता है।

Share:

Next Post

Pro Kabaddi : बंगाल, दिल्ली और गुजरात ने जीते अपने-अपने मुकाबले

Sat Feb 19 , 2022
बैंगलुरु। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2021-22) में शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) को हरा दिया। इस हार के बाद पलटन की प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है। वहीं दूसरे मुकाबले में दबंग दिल्ली (Dabang Delhi) ने तेलुगु टाइटंस (Telugu […]