खेल

इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के आगे बिखरी भारतीय पारी, लगभग सभी बल्लेबाज हुए फ्लॉप

डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच में भारतीय टीम दूसरे दिन बेहतर बल्लेबाजी करने में नाकम रही। दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 219 रनों का स्कोर बनाया। ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

दिन की शुरुआत में इंग्लैंड के लिए रॉबिनसन ने अर्धशतक पूरा कर लिया। वह 58 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद बचे हुए दो खिलाड़ी आउट हो गए और इंग्लिश पारी 353 रनों के कुल स्कोर पर समाप्त हो गई। जो रूट ने नाबाद 122 रन बनाए। जडेजा ने 4 और आकाश दीप ने 3 विकेट झटके।

जवाब में खेलते हुए टीम इंडिया की खराब शुरुआत रही। कप्तान रोहित शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनको एंडरसन ने पवेलियन भेज दिया। यहाँ से यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने मिलकर मोर्चा संभाल किया। दोनों ने मिलकर रन बनाए और दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की।


गिल अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 38 रन पर आउट हो गए। रजत पाटीदार एक बार फिर से फ्लॉप रहे और 17 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। जडेजा का भी यही हाल रहा, वह 12 रन बना पाए। जायसवाल का बल्ला एक बार फिर से बिला। वह फिफ्टी जड़ने के बाद 73 के निजी स्कोर पर आउट हुए।

सरफराज खान इस मुकाबले में अपने बल्ले का जादू दिखाने में नाकाम रहे। वह 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। टीम इंडिया ने 177 रनों के कुल स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए। यहाँ से कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल स्कोर आगे लकर गए और दिन के अंत तक कोई विकेट नहीं जाने दिया। टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 219 रन बनाए हैं। अभी इंग्लैंड की पहली पारी से भारतीय टीम 134 रन पीछे है। इंग्लैंड के लिए बशीर ने 4 और हार्टली ने 2 विकेट झटके।

Share:

Next Post

झारखंड में 18 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं नवीनीकरण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी को करेंगे शिलान्यास

Sat Feb 24 , 2024
रांची । झारखंड में (In Jharkhand) 18 रेलवे स्टेशनों (18 Railway Stations) के पुनर्विकास एवं नवीनीकरण (Redevelopment and Renovation) का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 26 फरवरी को (On February 26) शिलान्यास करेंगे (Will lay the Foundation Stone) । रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, अमृत भारत […]