खेल

कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची सात्विक-चिराग की भारतीय पुरूष युगल जोड़ी

सुनचेन। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने बुधवार को कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 (Korea Open Badminton Championship 2022) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जोड़ी ने अपने पहले दौर के मुकाबले में ताए यांग शिन और वांग चान (Tae Yang Shin and Wang Chan) की घरेलू टीम को हराया।


पाल्मा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने ताए यांग शिन और वांग चान की जोड़ी को 21-16, 21-15 से हराया। यह मुकाबला 36 मिनट तक चला।

भारतीय जोड़ी पहले ब्रेक परर सिर्फ एक अंक से आगे चल रही थी। लेकिन मैच फिर से शुरू होने के बाद, सात्विकसाईराज और चिराग ने पहला गेम 21-16 से जीत लिया।

दूसरा गेम भी पहले के समान था, इसका परिणाम भी भारतीय खिलाड़ियों के पक्ष में गया और भारतीय जोड़ी ने गेम 21-15 से जीतने के साथ दूसरे दौर में प्रवेश किया।

इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने भी एकल वर्ग के दूसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधु ने 34 मिनट तक चले मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी लॉरेन लैम को 21-15, 21-14 से हराया। जबकि श्रीकांत ने 40 मिनट तक चले मैच में मलेशियाई शटलर डेरेन ल्यू को 22-20, 21-11 से हराया। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

कोरिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु

Thu Apr 7 , 2022
सुनचेन। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी (Indian star badminton player) पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 (Korea Open Badminton Championship 2022) के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने बुधवार को यहां पाल्मा स्टेडियम में खेले गए महिला एकल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी लॉरेन लैम […]