विदेश

हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए भारतीय मूल के प्रेम सिक्का


लंदन । ब्रिटेन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स के लिए भारतीय मूल के अकादमिक प्रेम सिक्का को नॉमिनेट किया गया है. वे उत्तरी इंग्लैंड की शेफील्ड यूनिवर्सिटी में अकाउंटिंग के एमेरिटस प्रोफेसर हैं. प्रेम सिक्का, ब्रिटेन के इस सदन के 36 नए सदस्यों में से एक हैं.

इन 36 नए सदस्यों में प्रेम सिक्का के अलावा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के भाई और पूर्व सांसद जो जॉनसन, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सर इयान बॉथम भी शामिल हैं. नए सदस्यों की सिफारिश सरकार द्वारा की गई थी. इन नए सदस्यों के चयन को लेकर शुक्रवार को क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने पुष्टि की.

वहीं भारतीय मूल के प्रेम सिक्का को पूर्व लेबर पार्टी नेता जेरेमी कॉर्बिन ने नॉमिनेट किया था. प्रेम सिक्का को नॉमिनेट करते हुए जेरेमी ने कहा कि संसद के अंदर और बाहर सभी क्षेत्रों में सामाजिक न्याय को लेकर आवाज उठाने की आवश्यकता है.

क्रिकेटर बॉथम की बात की जाए तो 102 टेस्ट मैचों में 5,200 रन और 383 विकेट लेने वाले इयान इंग्लैंड के महान क्रिकेटर्स में शुमार हैं. बॉथम ब्रेक्सिट के मुखर समर्थक रहे हैं. क्रिकेट कमेंटेटर और डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष को 2007 में रानी ने नाइट का दर्जा दिया था. उन्हें अब हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य के रूप में सदन में जगह मिली है.

यूरोपियन यूनियन से बाहर निकलने के बाद पीएम बोरिस जॉनसन के भाई जो जॉनसन को एक कट्टर रेमिनर के तौर पर देखा गया. पिछले साल राष्ट्रीय हित और भाई के प्रति सम्मान-वफादारी का हवाला देते हुए उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. अब उन्हें सदन के लिए बोरिस जॉनसन द्वारा नामित किया गया है.अपने भाई के अलावा बोरिस जॉनसन ने अपने कई सहयोगियों को नॉमिनेट किया, जिनमें कंसर्वेटिव पार्टी डोनर माइकल स्पेंसर और जॉनसन की चीफ स्ट्रैटेजिक एडवाइजर सर एडी लिस्टर भी शामिल हैं.

Share:

Next Post

पंजाब में अब तक जहरीली शराब से 87 की मौत

Sun Aug 2 , 2020
चंडीगढ़ । पंजाब में जहरीली शराब का तांडव जारी है। गुरुवार रात से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला रविवार सुबह तक जारी रहा। राज्य में मृतकों की संख्या 87 तक पहुंच गई है। दर्जनों घरों के चिराग बुझने के बावजूद पंजाब सरकार कागजी खानापूर्ति में जुटी हुई है। रविवार की सुबह तरनतारन जिले में एक […]