खेल

ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम घोषित, सविता को मिली कमान

नई दिल्ली (New Delhi)। हॉकी इंडिया (Hockey India) ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (against australia) 18 मई 2023 से एडिलेड में होने वाली तीन मैचों की सीरीज (three match series) के लिए 20 सदस्यीय भारतीय महिला टीम की घोषणा (20-member Indian women’s team announced) कर दी है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ दो मैच भी खेलेगी। यह दौरा हांग्जो एशियाई खेल 2023 से पहले टीम की तैयारियों का हिस्सा होगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का नेतृत्व शीर्ष गोलकीपर सविता करेंगी जिन्हें हाल ही में बलबीर सिंह सीनियर हॉकी इंडिया प्लेयर ऑफ द ईयर (2022) पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। वहीं, टीम की उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का होंगी।


टीम चयन को लेकर मुख्य कोच जेनेक शोपमैन ने कहा, “2 गहन प्रशिक्षण शिविर के बाद फिर से अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन करने के लिए हम उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया एक दुर्जेय प्रतिद्वंद्वी है जो तेज गति से आक्रामक हॉकी खेलना पसंद करता है। यह हमारे लिए एक बड़ी परीक्षा होगी, और हम अपनी रक्षात्मक जमीन को बनाए रखते हुए उनकी गति का सामना करने का प्रयास करेंगे।”

भारत 18 मई, 20 मई और 21 मई को ऑस्ट्रेलिया से और 25 मई और 27 मई को ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ से भिड़ेगा। एडिलेड का मेट स्टेडियम सभी पांच मैचों की मेजबानी करेगा।

भारतीय टीम इस प्रकार है:
गोलकीपर: सविता (कप्तान), बिछू देवी खारीबाम।

डिफेंडर्स: दीप ग्रेस एक्का (उपकप्तान), निक्की प्रधान, इशिका चौधरी, उदिता, गुरजीत कौर।

मिडफील्डर: निशा, नवजोत कौर, मोनिका, सलीमा टेटे, नेहा, नवनीत कौर, सोनिका, ज्योति, बलजीत कौर।

फॉरवर्ड: लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, संगीता कुमारी, शर्मिला देवी।

Share:

Next Post

टी टेन ग्लोबल स्पोर्ट्स ने लांच की यूएस मास्टर्स टी10 लीग, 6 टीमें लेंगी हिस्सा

Tue May 9 , 2023
डलास (Dallas)। अबू धाबी टी10 (Abu Dhabi T10) के आयोजक टी टेन ग्लोबल स्पोर्ट्स (T Ten Global Sports) और अमेरिका (America) स्थित एसएएमपी आर्मी क्रिकेट फ्रेंचाइजी (SAMP Army Cricket Franchise) ने टेक्सास के डलास में यूएस मास्टर्स टी10 लीग (US Masters T10 League) के उद्घाटन सत्र की घोषणा की। लीग में 6 टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। […]