खेल

भारत के 16 वर्षीय युवा ग्रैंडमास्टर प्रागननंदा ने वर्ल्ड चैम्पियन कार्लसन को हराया

चेन्नई। भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागननंदा ( r praggnanandhaa) ने सोमवार को बड़ा उलटफेर कर दिया है। ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट एयरथिंग्स मास्टर्स (Airthings Masters) के 8वें दौर में 16 साल के प्रागननंदा ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी विश्व विजेता मैग्‍नस कार्लसन (magnus carlsen) को हरा दिया। प्रागननंदा ने सोमवार की सुबह खेली गई बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए कार्लसन को 39 चाल में हराया। उन्होंने इस तरह से कार्लसन के विजय अभियान पर भी रोक लगायी, जिन्होंने इससे पहले लगातार 3 बाजियां जीती थी।


भारतीय ग्रैंडमास्टर के इस जीत से आठ अंक हो गए हैं और वह आठवें दौर के बाद संयुक्त 12वें स्थान पर हैं. पिछले दौर की बाजियों में उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले प्रागननंदा की कार्लसन पर जीत से खेल जगत में खलबली मचा दी. उन्होंने इससे पहले केवल लेव आरोनियन के खिलाफ जीत दर्ज की थी. इसके अलावा प्रागननंदा ने 2 बाजियां ड्रॉ खेली, जबकि 4 बाजियों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

अनीश गिरी और लीम के खिलाफ ड्रॉ कराई थी बाजियां
प्रागननंदा ने अनीश गिरी और क्वांग लीम के खिलाफ बाजियां ड्रॉ कराई थी, जबकि एरिक हैनसेन, डिंग लिरेन, जान क्रिज़स्टोफ डूडा और शखरियार मामेदयारोव से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी। कुछ महीने पहले नार्वे के कार्लसन से विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला हारने वाले रूस के इयान नेपोमनियाचची 19 अंक के साथ शीर्ष पर हैं।

उनके बाद डिंग लिरेन और हैनसेन (दोनों 15 अंक) का नंबर आता है। एयरथिंग्स मास्टर्स में 16 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इसमें खिलाड़ी को जीत पर 3 अंक और ड्रॉ पर एक अंक मिलता है। प्रारंभिक चरण में अभी सात दौर की बाजियां खेली जानी बाकी हैं।

Share:

Next Post

सीतापुर में चुनाव ड्यूटी के लिए जा रहे CISF जवानों की बस खाई में गिरी, 13 घायल

Tue Feb 22 , 2022
सीतापुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के दौरान सीतापुर से एक बुरी खबर सामने आयी है। चुनाव ड्यूटी के लिए लखीमपुर खीरी जा रही सीआईएसएफ जवानों (CISF Jawans) से भरी बस खाई में गिर गयी है। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 13 सीआईएसएफ जवान घायल हुए हैं। इन सभी को […]