खेल

भारत के सबसे बड़े आर्म-कुश्ती टूर्नामेंट प्रो पंजा लीग का 17-19 जून को

नई दिल्ली। मुंबई में दिसंबर 2021 में अपने अंतिम आयोजन के सफलतापूर्वक समापन के बाद, भारत का सबसे बड़ा आर्म-कुश्ती टूर्नामेंट (India’s biggest arm-wrestling tournament), प्रो पंजा लीग (Pro Panja League), जो भारतीय आर्म-रेसलिंग फेडरेशन (Indian Arm-Wrestling Federation) के साथ संबद्ध है, का आयोजन इस महीने दिल्ली में होने वाला है।

यह कार्यक्रम राजधानी में 17 से 19 जून तक प्रगति मैदान में होगा, जहां पहले दिन सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण और वजन होगा।

आर्म-कुश्ती मुकाबलों की शुरुआत 18 जून को दस भार श्रेणियों पुरुषों के लिए 60, 70, 80, 90, 100 और 100 किलोग्राम, महिलाओं के लिए तीन श्रेणियां – 55, 65 और 65 किग्रा और एक ओपन वेट कैटेगरी में होगी।

19 जून को फाइनलिस्ट के बीच चैंपियन ऑफ चैंपियंस का मुकाबला होगा। प्रो पंजा लीग के सह-संस्थापक, परवीन डबास और प्रीति झंगियानी भी 19 जून को चैंपियन ऑफ चैंपियंस बाउट के लिए प्रगति मैदान में मौजूद रहेंगे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता की कमी

Thu Jun 16 , 2022
– प्रमोद भार्गव देश में चिकित्सकों की कमी के बावजूद चिकित्सा शिक्षा में स्नातकोत्तर कक्षाओं में 1456 सीटें खाली रह जाना चिंता का सबब हैं। ये सीटें राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट पीजी) के बाद खाली रह गईं। इसे लेकर शीर्ष न्यायालय नाराजगी जताते हुए चिकित्सा परामर्श समीति (एमसीसी) को कड़ी फटकार लगा चुका है। […]