बड़ी खबर

भारत के पहले मतदाता 106 साल के श्याम शरण नेगी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार


शिमला । भारत के पहले मतदाता (India’s First Voter) 106 साल के (106 Year Old) श्याम शरण नेगी (Shyam Sharan Negi) का किन्नौर जिला प्रशासन द्वारा (By Kinnaur District Administration) पूरे राजकीय सम्मान के साथ (With Full State Honors) अंतिम संस्कार किया गया (Cremated) । मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार श्याम शरण नेगी के शोक संतप्त परिवार से मिलने और व्यक्तिगत रूप से अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए उनके पैतृक गांव कल्पा पहुंचे।


श्याम शरण नेगी हिमाचल प्रदेश में किन्नौर जिले के कल्पा के रहने वाले थे। उन्होंने दो दिन पहले ही पोस्‍टल बैलेट के जरिए विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाला था। नेगी ने पहली बार 1951-52 के चुनाव में हिस्‍सा लिया था जो देश का पहला चुनाव था। 106 साल के श्याम शरण नेगी ने हाल ही में 34वीं बार मतदान किया था। 1951 से लेकर आज तक वह लगातार वोट डालते आए हैं।

किन्नौर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा, “श्याम शरण नेगी ने अपने आवास पर शनिवार सुबह दो बजे अंतिम सांस ली। आज उनका सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। नेगी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 नवंबर 2022 को अपना वोट डाक मतपत्र के जरिए डाला था। देश के सबसे बुजुर्ग मतदाता श्याम शरण नेगी हाल ही में निर्वाचन अधिकारी को 12-D फॉर्म लौटाकर चर्चा में आए थे। उन्होंने यह कहकर चुनाव आयोग का फॉर्म लौटा दिया था कि वह मतदान केंद्र जाकर ही अपना वोट डालेंगे। हालांकि, इस बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और चुनाव अधिकारियों ने उनके कल्पा स्थित घर जाकर पोस्टल वोट डलवाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले मतदाता श्याम शरण नेगी को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सुंदरनगर में कहा, “आज श्याम शरण नेगी जी का दुखद निधन हो गया। 106 वर्षीय नेगी जी ने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था। अभी 2 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट दिया था। यह बात हर देशवासी को प्रेरित करेगी। मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम शरण नेगी जी को श्रद्धांजलि देता हूं।”

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेगी के निधन पर शोक जताया है। सीएम जयराम ने ट्विटर पर लिखा, “स्वतंत्र भारत के पहले मतदाता एवं किन्नौर से संबंध रखने वाले श्याम शरण नेगी जी के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने अपना कर्तव्य निभाते हुए 34वीं बार बीते 2 नवंबर को ही विधानसभा चुनाव के लिए अपना पोस्टल वोट डाला, यह याद हमेशा भावुक करेगी। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।”

Share:

Next Post

हिमाचल के लोग भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की ठान चुके हैं - पीएम नरेंद्र मोदी

Sat Nov 5 , 2022
शिमला । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि हिमाचल के लोग (The People of Himachal) भाजपा सरकार की जोरदार वापसी की (To Make a Strong Comeback of the BJP Government) ठान चुके हैं (Are Determined) । फौजियों की ये धरती, वीर माताओं की ये धरती, जब संकल्प ले लेती है तो उसे […]