बड़ी खबर

जलवायु परिवर्तन रोकने में भारत का अहम योगदान, 33% घटाया ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन

नई दिल्ली (New Delhi)। पृथ्वी को गर्म होने से बचाने और जलवायु परिवर्तन (Climate change) रोकने में महत्वपूर्ण योगदान (significant contribution) देते हुए भारत (India ) ने ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन (Emission of green house gases) महज 14 साल में 33 फीसदी घटा लिया है। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) जलवायु परिवर्तन फ्रेमवर्क सम्मेलन (यूएनएफसीसीसी) में तय लक्ष्य के अनुसार, इसे साल 2005 के मुकाबले साल 2030 तक 45 फीसदी घटाया जाना है। भारत इस लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गया है। यह आंकड़े सरकार द्वारा यूएन को भेजे जाएंगे।

इसे लेकर बनी तृतीय राष्ट्रीय संचार (टीएनसी) रिपोर्ट की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि 2005 के मुकाबले 2019 तक भारत की जीडीपी में प्रति यूनिट इजाफे के लिए कुल ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन में 33 फीसदी की कमी आई है। इसे उत्सर्जन तीव्रता कहा जाता है। यह बताती है कि आर्थिक प्रगति के लिए कितना उत्सर्जन हो रहा है। सभी देश उत्सर्जन घटाने के लिए अपने यहां किए काम बताने के लिए टीएनसी रिपोर्ट तैयार करवा रहे हैं। भारत में यह रिपोर्ट केंद्रीय कैबिनेट को भेजी जाएगी, जहां से पारित होने पर इसे यूएन को भेजा जाएगा।


घटने की रफ्तार भी तेज हुई
रिपोर्ट ने एक खास बात यह भी बताई कि 2014-16 के बीच ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन सालाना 1.5 फीसदी की दर से घट रहा था। वहीं, 2016-19 के बीच यह तीन फीसदी की रफ्तार से घटने लगा है। यानी कमी की रफ्तार तेज हुई है। यह लगातार और भी तेज हो रही है।

आर्थिक प्रगति व उत्सर्जन में जोड़ को तोड़ा
एक अधिकारी ने दावा किया कि उत्सर्जन घटने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था बढ़ रही है। यह संकेत है कि हमने उत्सर्जन और आर्थिक प्रगति के आपसी जोड़ को तोड़ दिया है।

दबाव नहीं डाल पाएंगे दूसरे देश
विशेषज्ञों के अनुसार बीते कुछ वर्षों में भारत की ओर से कोयले से बिजली उत्पादन को लेकर विकसित देशों में आलोचना की जा रही है। अब ये देश इसके लिए हम पर दबाव नहीं डाल पाएंगे, क्योंकि हम उत्सर्जन घटाने के लिए तय लक्ष्य को कहीं पहले हासिल करते नजर आ रहे हैं।

ऐसे मिली सफलता
विशेषज्ञों के अनुसार, यह सफलता अक्षय ऊर्जा उत्पादन व वन आवरण में वृद्धि से मिली है। वन आवरण 2019 तक 24.56% पहुंच गया है, यह आंकड़े में 8.07 हेक्टेयर है। सबसे अहम वजह केंद्रीय बिजली प्राधिकरण के आंकड़ों में है जो बताते हैं कि बिजली उत्पादन में गैर-जीवाश्म ऊर्जा के स्रोतों का योगदान 24.6% से बढ़कर 25.3% हो गया है। इसी दौरान कोयले से बिजली बनाने वाले तापीय बिजलीघरों से योगदान 75% से घटकर 73% पर आ गया है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में आधी रात संसद भंग, पूर्व पीएम इमरान के बगैर होंगे चुनाव!

Thu Aug 10 , 2023
इस्लामाबाद। बुधवार देर रात पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Pak Prime Minister Shahbaz Sharif) की सलाह पर वहां के राष्ट्रपति ने संसद को भंग कर दिया। इसके बाद अब वहां चुनाव की नौबत आ गई। आपको बता दें कि संसद के पांच साल का कार्यकाल 12 अगस्त को समाप्त हो रहा था। इससे ठीक तीन दिन […]