बड़ी खबर

सूडान में संघर्ष के बीच भारत का ऑपरेशन कावेरी, 500 लोगों को पोर्ट तक लाया गया, फ्रांस ने भी की मदद

नई दिल्ली: अफ्रीकी देश सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए सरकार ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) चला रही है. जिसके तहत 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं. इस बारे में सोमवार (24 अप्रैल) को विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (S Jaishankar) ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि सूडान (Sudan) में फंसे हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी चल रहा है. लगभग 500 भारतीय पोर्ट सूडान पहुंच गए हैं जबकि अन्य रास्ते में हैं.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आगे लिखा कि हम सूडान में अपने नागरिकों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. हमारे विमान और शिप उन्हें वापस लाने के लिए तैयार हैं. वहीं फ्रांस ने हिंसाग्रस्त सूडान से निकासी अभियान के तहत 5 भारतीय नागरिकों सहित 28 देशों के नगरिकों को बाहर निकाला है.

फ्रांस ने भी की मदद
फ्रांसीसी राजनयिक सूत्र ने बताया कि फ्रांस की वायु सेना ने अब तक पांच भारतीय नागरिकों को निकाला है. इन भारतीयों को 28 से अधिक अन्य देशों के लोगों के साथ जिबूती में फ्रांस के सैन्य अड्डे पर लाया गया. इससे पहले रविवार को सऊदी अरब ने कहा था कि उसने घनिष्ठ संबंध रखने वाले देशों और मित्र राष्ट्रों के 66 नागरिकों को सूडान से सुरक्षित रूप से निकाला है, जिनमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं.


इससे पहले रविवार को भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भारत ने हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीयों को इस अफ्रीकी देश से सुरक्षित रूप से निकालने की अपनी आकस्मिक योजना के तहत जेद्दा में दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान उड़ान भरने के लिए तैयार रखे हैं. साथ ही, भारतीय नौसेना के एक जहाज को क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बंदरगाह पर रखा गया है.

सूडान में अब तक 400 से ज्यादा की मौत
सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि वह सूडान में विभिन्न स्थानों पर मौजूद 3,000 से अधिक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर अभी ध्यान दे रही है. शुक्रवार को एक हाई लेवल मीटिंग में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूडान से भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालने की आकस्मिक योजनाओं की तैयारी के लिए निर्देश दिए थे. गौरतलब है कि सूडान में, वहां की सेना और एक अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 10 दिनों से जारी भीषण लड़ाई में 400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

Share:

Next Post

Maruti Suzuki ने भारत में लॉन्‍च की अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, जानें कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ

Mon Apr 24 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। ऑटो कंपनी Maruti Suzuki ने आज भारत में Maruti Suzuki Fronx कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। आज लॉन्च की गई यह कार 1.0 लीटर के-सीरीज टर्बो बूस्टरजेट इंजन और 1.2 लीटर के-सीरीज ड्यूल जेट, ड्यूल वीवीटी इंजन से लैस है। कंपनी ने Fronx की बुकिंग 11 हजार रुपये से […]