इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में बिगड़ा इंडिगो का विमान, जयपुर फ्लाइट सवा चार घंटे देरी से हुई रवाना

  • लखनऊ से आए विमान को भेजा जयपुर, सुधार के बाद जयपुर जाने वाला विमान सुबह लखनऊ गया, एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान

इंदौर (Indore)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होळकर आंतरराष्ट्रीय विमानतळ (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर कल जयपुर जाने वाला विमान बिगड़ गया। इसके चलते एक दूसरे विमान से यात्रियों को रवाना किया गया। यह फ्लाइट भी तय समय से सवा चार घंटे देरी से रवाना हो सकी। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस (Indigo Air Lines) का विमान (6ई-7318) शाम 4.40 बजे जोधपुर से इंदौर आने के बाद 5 बजे इंदौर से जयपुर जाता है। कल विमान तय समय पर इंदौर पहुंचा, लेकिन जयपुर जाने से पहले ही पायलट को कॉकपिट में विमान में तकनीकी खराबी की संकेत मिले। इस पर तुरंत एयर लाइंस के एक्सपर्ट इंजीनियर्स को बुलाया गया।


इंजीनियर्स ने जांच के बाद सुधार में समय लगने की बात की। इस पर यात्रियों को विमान में सवार होने से रोक दिया गया। इसी दौरान इंडिगो का ही लखनऊ से 8.40 बजे एक विमान इंदौर पहुंचा। यह विमान रात को इंदौर में ही रुकता है। इसलिए कंपनी ने निर्णय लिया कि जयपुर जाने वाले विमान की जगह इस विमान से यात्रियों को जयपुर रवाना किया जाए। इस पर लखनऊ से आए विमान में सभी यात्रियों को बैठाकर 9.15 बजे रवाना किया गया। इस तरह यह फ्लाइट तय समय से सवा चार घंटे देरी से रवाना हो सकी, वहीं इंडिगो एयर लाइंस ने आज अपनी दो उड़ानों को निरस्त कर दिया है। इसमें सुबह 8 बजे हैदराबाद जाने वाली और दोपहर 2.15 बजे नागपुर से आने वाली उड़ान को निरस्त करने की घोषणा की है।

Share:

Next Post

Kangana Ranaut ने बॉलीवुड अवॉर्ड्स को बताया 'बड़ा धोखा', कही ये बड़ी बात

Tue Feb 21 , 2023
डेस्क। कंगना को बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कहा जाता है। अभिनेत्री ने सिनेमा इंडस्ट्री को एक से एक शानदार फिल्में देकर कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। इस समय भी एक्ट्रेस अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। जहां एक तरफ वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ वह आए […]