इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 497 महंगे इंजेक्शन ब्लैक फंगस पीडि़तों के लिए बंटवाए


इंदौर। ब्लैक फंगस (Black fungus) पीडि़तों के लिए जो सस्ते इंजेक्शन (Injection) मंगवाए थे वे तो जानलेवा साबित हुए और उनका इस्तेमाल रोक दिया गया और उसकी जांच भी शासन के आदेश पर शुरू करवाई जा रही है। वहीं पूर्व में इस्तेमाल होने वाले एम्फोटेरेसिन बी इंजेक्शन (Ampoteresin B Injection) 497 मिले, जो इंदौर के 23 निजी अस्पतालों  (Private Hospitals) को आवंटित किए गए। अस्पतालों को कहा कि वे इंजेक्शन स्टॉकिस्ट से हासिल कर सकते हैं।


पिछले दिनों साढ़े 12 हजार सस्ते इंजेक्शन (Injection) हिमाचलप्रदेश की फार्मा कम्पनी से बुलवाए थे। 300 रुपए कीमत वाले ये इंजेक्शन घटिया और जानलेवा साबित हुए। इसको लगाने के बाद इंदौर सहित अन्य शहरों के मरीजों को ठंड लगने, उल्टी, सिरदर्द से लेकर अन्य शिकायतें शुरू हो गईं। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने बताया है कि जिन अस्पतालों को इंजेक्शन आवंटित किए गए हैं, उनमें से अपोलो हॉस्पिटल को 09, एप्पल हॉस्पिटल को 24, अरबिंदो हॉस्पिटल को 72, भंडारी हॉस्पिटल को 15, बॉम्बे हॉस्पिटल को 60, सीएचएल हॉस्पिटल को 50, चोइथराम हॉस्पिटल को 80, डीएनएस हॉस्पिटल को 30, एमिनेंट हॉस्पिटल को 9, गोकुलदास हॉस्पिटल को 03, ट्रामा सेंटर को 3 सहित अन्य अस्पतालों को ये इंजेक्शन दिए गए।

Share:

Next Post

बाबा रामदेव पर दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना, याद दिलाए कांग्रेस के अहसान

Wed Jun 9 , 2021
भोपाल। मध्‍यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने योग गुरु बाबा रामदेव पर सुबह-सुबह हमला किया है। पेट्रोल-डीजल(petrol-diesel) की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदर्शन करते रामदेव (Ramdev) का दिग्विजय सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर बाबा रामदेव तत्कालीन कांग्रेस की सरकार को घेर रहे हैं। इसी […]