इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: 900 करोड़ सडक़ों-पुलों के साथ निगम सीमा में शामिल 30 गांवों पर होंगे खर्च

– पार्षदनिधि की राशि में भी किया ईजाफा

– निगम कर्मचारियों को नियमितिकरण की सौगात भी

–  शमशान-कब्रिस्तान पर भी 11 करोड़ खर्च

– प्रत्येक विधानसभा में एक-एक खेल कॉम्पलेक्स

इंदौर, राजेश ज्वेल। नगर सरकार (Indore  Nagar Nigam) के आज प्रस्तुत बजट (Budget) में लगभग 900 करोड़ की राशि सडक़ों-पुलों के साथ निगम सीमा में शामिल बिजलपुर और 29 गांव पर खर्च की जाएगी।


शहर की सडक़ों के संधारण और निर्माण के लिए 510 करोड़ की राशि का प्रावधान जहां बजट में किया है, वहीं नए फूट ओवरब्रिज भी बनाए जाएंगे, जो कि तीन ईमली फ्लायओवर, ओल्ड जीडीसी, एमवाय अस्पताल, आरएनटी मार्ग टॉवर से भंवरकुआ चौराहा, रणजीत हनुमान मंदिर, ग्रेटर कैलाश अन्नपूर्णा से बंगाली पिपल्याहाना चौराहा के बीच और आईटी पार्क से राजीव गांधी चौराहा के पहले ये ब्रिज बनेंगे (Foot overbridges will also be built, which will be built between three Imli flyovers, Old GDC, MY Hospital, RNT Marg Tower to Bhanwarkua Square, Ranjit Hanuman Temple, Greater Kailash Annapurna to Bengali Piplyahana Square and before IT Park to Rajiv Gandhi Square.)। यातायात विभाग के लिए 104 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जिससे रोड मार्किंग, जेब्रा क्रॉसिंग, साइनेज, रोड स्टॉपर, 22 लेफ्ट टर्नों को ठीक करने और आउटडोर पार्किंग स्थलों को भी विकसित किया जाएगा। प्रवेश मार्गों पर 5 करोड़ रुपए से भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण भी निगम करवाएगा। वहीं लैंडस्केपिंग फव्वारों पर भी 15 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

अग्निबाण के बजट सुझाव भी शामिल

महापौर ने निगम बजट पर मंगवाए सुझावों में अग्निबाण ने भी जो सुझाव सौंपे उसे महापौर ने बजट में शामिल किया जिसमें यस पार्किंग, नए शौचालयों के निर्माण, गुमटी-ठेलों के लिए ग्रीन, रेड, यलो झोन के नियमों के पालन के साथ हरियाली के लिए कॉलोनियों में मौजूद बड़े गार्डनों को सिटी फॉरेस्ट के रूप में विकसित करना शामिल है।

Share:

Next Post

‘परमाणु हमला किया तो किम जोंग शासन का होगा अंत’, बाइडन ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी

Thu Apr 27 , 2023
वाशिंगटन। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने किम जोंग के शासन को खत्म करने की चेतावनी दी है। राष्ट्रपति जो बाइडन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल का कहना है कि अगर उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करता है तो इसकी प्रतिक्रिया विनाशकारी होगी। उसे अपने शासन के अंत का सामना करना पड़ेगा। […]