इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : गौ-सेवकों पर भी गौ-तस्करी का मुकदमा दर्ज

 

इन्दौर। पुलिस (Police) और संगठन से जुडे कुछ लोग किसानों (farmers) और गौ सेवकों (cow servants) को भी पशु तस्कर (cattle smugglers) बताते उन पर मुकदमा दर्ज करवाने से नहीं चूक रहें है ।


ये पड़ताल नहीं करते कि कौन गौ तस्कर (cow smugglers) है और कौन गौ सेवक (cow servant) ? बस सडक़ पर कोई पशुओं से भरा वाहन दिखा और सीधे उस पर तस्कर की टेग लग जाती है । । ऐसा ही मामला राऊ (Rau) में हुआ। रंगवासा (Rangwasa) फाटे से खुद को एक संगठन से जुड़े बताते हुए कुछ लोगो ने गौ वंश से भरी आयशर रोकवाई बिना पड़ताल के उसे थाने ले गए और मुकदमा दर्ज करवा दिया। पुलिस भी शिकार कर्ताओं की सुनती रही, जिस पर आरोप लगे उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। दरअसल गौवंश एक गौ सेवक के थे। बताया जा रहा है कि उन्हें फार्म हाऊस से जंगल में हरे चारे के लिए लेकर जाया जा रहा था। ग्राम पंचायत की रसीद होने के बावजूद भी इन गौवंशों को जबरदस्ती थाने ले जाया गया और घंटों खड़ा रखकर वाहन मालिक पर कार्रवाई कर दी ।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र में डरा रहे खसरे के बढ़ते केस, अब तक 717 मामले, मुंबई में 10 बच्चों की मौत

Wed Nov 30 , 2022
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में बच्चों में खसरा (Measles) रोग बढ़ता जा रहा है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल की शुरुआत से अब तक 717 केस मिल चुके हैं। इनमें से 303 केस मुंबई में मिले हैं। महानगर में इस बीमारी से अब तक 10 मौतें भी हो चुकी हैं। खसरा एक तरह […]