पीपल्याहाना चौराहे के समीप लाश की सूचना पुलिस पहुंची
इंदौर। आज सुबह एक शख्स (person) की लाश मिली है। आशंका है कि ठंड (Cold) के चलते उसकी मौत हुई होगी। तिलक नगर (Tilak Nagar) पुलिस ने बताया कि पीपल्याहाना चौराहे से बंगाली चौराहे के बीच सर्विस रोड पर लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान 50 वर्षीय रोहित के रूप में हुई है। यह बात सामने आ रही है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
बाइक चलाते समय आया अटैक… मौत
भंवरकुआं क्षेत्र स्थित आईटी पार्क के पास एक बाइक सवार को एकाएक घबराहट हुई और उसकी मौत हो गई। एएसआई राधेश्याम कनाड़ ने बताया कि मुकेश पिता हरिराम अहिरवार निवासी सागर इंदौर में रहकर नल फिटिंग का काम करता था। कल वह काम करने के लिए बाइक से जा रहा था और उसे आईटी पार्क चौराहे पर घबराहट हुई और उसने बाइक रोकी और बाइक से उतरकर नीचे बैठा और उसकी वहीं मौत हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved