आचंलिक इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: चंदन नगर की एक महिला के पास आया पाकिस्तान के नंबर से इंटरनेट कॉल, महिला से फिरौती में मांगे गए 80 हज़ार रुपए 

इंदौर: चंदननगर थाना क्षेत्र के चांदमारी इलाके में रहने वाली एक महिला के द्वारा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई है कि उसका बेटा काम के चलते घर के बाहर गया है, जो दो दिनों से नहीं लौटा है, वहीं उसके बेटे के संबंध में उसके पास पाकिस्तान के एक नंबर से इंटरनेट कॉल आया, जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने उसके बेटे के गैंगरेप में शामिल होने की बात कहते हुए महिला से 80 हजार रुपयों की मांग की गई, इस दौरान फोन पर सुनाई गई,


जिसके बाद महिला की शिकायत पर चंदन नगर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके बेटे की तलाश शुरू की तो, वही बेटा देवास में काम करता हुआ मिला, जिससे पूछताछ की गई तो उसने इस तरह के कॉल आने के संबंध में कोई भी जानकारी ना होना बताया गया, वहीं इस मामले में पुलिस ए आई के इस्तेमाल करके डिप फेक ऑडियो बनाए जाने की बात कही है, साथ ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

इंदौर पुलिस ने गुम मोबाईल ढूंढकर लौटाई लोगों के चेहरे की मुस्कान, लगभग 50 लाख रूपये की कीमत के 239 फोन आवेदकों को किये वापस

Sat Feb 17 , 2024
इंदौर। शहर में लोगों के मोबाइल गुम होने की समस्या को ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर राकेश गुप्ता एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय/अपराध) मनोज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन मे इंदौर क्राईम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही ’’सिटीजन काप “ एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतो पर त्वरित एवं उचित वांछनिय वैधानिक कार्यवाही किये […]