इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आरई-2 की बाधक झुग्गियां-मकान हटाने पहुंचा निगम

कुछ हिस्सो में प्राधिकरण करेगा सडक़ निर्माण, हंगामे की आशंका के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल भी बुलवाया

इंदौर। नायता मुंडला के समीप आरई-2 सडक़ निर्माण और आईएसबीटी के डेवलपमेंट में बाधक दर्जनों झुग्गियों और कुछ पक्के मकानों को हटाने की कार्रवाई के लिए नगर निगम का रिमूवल अमला पूरी तैयारी के साथ वहां जा डटा है। संबंधित थानों से बड़ी संख्या में पुलिस बल और महिला पुलिस बल बुलवाया गया है, ताकि हंगामे की स्थिति न बने। कई दिनों से यह मामला झुग्गियों के कारण अटका हुआ था। वहां बन रहे बस टर्मिनल के विकास कार्य भी झुग्गियों के कारण अधूरे पड़े थे।

नगर निगम रिमूवल विभाग के कर्मचारियों की टीमों को सुबह 9 बजे से मुख्यालय बुलवा लिया गया था और साथ ही टीमों को हेलमेट के साथ-साथ सुरक्षा जैकेट के साथ नायता मुंडला के लिए रवाना किया गया। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक नायता मुंडला क्षेत्र में करीब 80 से 100 झुग्गियां दो बड़े निर्माण कार्यों में बाधक हैं। विकास प्राधिकरण द्वारा आरई-2 सडक़ का निर्माण कुछ हिस्सों में किया जाना है, मगर झुग्गियों के कारण काम रुका पड़ा है। उक्त सडक़ का कुछ हिस्सा निगम बनाएगा और कुछ हिस्सा इंदौर विकास प्राधिकरण। इसके अलावा वहां बन रहे आईएसबीटी के विकास कार्य भी झुग्गियों और साइट क्लीयर नहीं होने के कारण अटके पड़े थे। वहां नए बस स्टैंड का काम कुछ महीनों पहले शुरू कराया गया था।

प्रभावितों को स्कीम 134 में बन रही मल्टियों में देंगे फ्लैट, कई  अधिकारी पहुंचे मौके पर

निगम के कई बड़े अधिकारियों के साथ-साथ आईडीए के अधिकारी भी नायता मुंडला क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और पर्याप्त पुलिस बल का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक वहां झुग्गीवासियों को पहले ही अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने के लिए समझाइश दे दी गई थी। स्कीम नंबर 134 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रही मल्टियों में उन्हें शिफ्ट कराने की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस बल के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिला पुलिस का बल भी बुलवाया गया है। अफसरों को आशंका है कि झुग्गियां हटाने के दौरान कई लोग हंगामा कर सकते हैं। इसी चलते खास सावधानी रखी है।

Share:

Next Post

शहर में जितनी गाडिय़ां नहीं उतने मेहमान बुला लिए, पैदल घूमते नजर आएंगे प्रवासी भारतीय

Thu Dec 1 , 2022
– सरकार की बदइंतजामी… ट्रेवल्स वालों को कहा- 500 गाडिय़ों का इंतजाम रखना, लेकिन एक की भी बुकिंग नहीं करवाई इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर में होने वाले प्रवासी सम्मेलन के लिए दुनियाभर में न्योते तो दे डाले, लेकिन आलम यह है कि इन मेहमानों को भोजन तक जहां रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में दिया जाएगा, […]