इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इन्दौर : कोलकाता में तूफान के कारण एयरपोर्ट बंद आने और जाने वाली उड़ान रही निरस्त

  • इंदौर में तेज हवाओं के कारण हैदराबाद से आया विमान उतर नहीं पाया, भोपाल डायवर्ट किया

इंदौर। देश में मौसम का मिजाज फिर बिगडऩे लगा है। कल बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान रेमल के तीव्र प्रभाव को देखते हुए कोलकाता एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था। इसके कारण कोलकाता से इंदौर आकर वापस कोलकाता जाने वाली उड़ान निरस्त रही। वहीं दूसरी ओर इंदौर में भी शाम को तेज हवाओं के कारण हैदराबाद से आए इंडिगो के विमान को उतरने की अनुमति नहीं पाई और विमान को भोपाल डायवर्ट करना पड़ा।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट (6ई-798) रात 8.35 बजे कोलकाता से इंदौर आकर 9.20 बजे वापस कोलकाता जाती है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा पश्चिम बंगाल के तटों से रेमल तूफान के टकराने की चेतावनी के चलते कोलकाता एयरपोर्ट को कल दोपहर 12 बजे से आज सुबह 9 बजे तक बंद करने की घोषणा की गई थी। इसके चलते कल कंपनी ने इस उड़ान को निरस्त किया। इसकी जानकारी पहले ही यात्रियों को देते हुए उन्हें रिफंड व रीबुकिंग का विकल्प भी दिया गया था।


इंदौर में तेज आंधी में उतर नहीं पाया विमान
अधिकारियों ने बताया कि कल दोपहर इंदौर में तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण इंडिगो एयरलाइंस के विमान (6ई-6915) को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई। यह विमान हैदराबाद से दोपहर 3.35 बजे इंदौर आकर 4.05 बजे मुंबई जाता है। कल जब यह विमान इंदौर पहुंचा तो तेज आंधी चल रही थी। हवाओं की गति 70 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच गई थी। इसके चलते इसे डायवर्ट कर भोपाल भेजा गया। विमान में 191 यात्री सवार थे। मौसम साफ होने के बाद यह विमान शाम 6.10 बजे भोपाल से इंदौर आया और यहां से 7.11 बजे यात्रियों को लेकर मुंबई रवाना हुआ। उड़ानों के निरस्त और लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Share:

Next Post

छीपा बाखल में नल उगल रहे थे जहरीला पानी, अब बिछाई नई सप्लाय लाइनें

Mon May 27 , 2024
छीपा बाखल और उसके आसपास चल रहा है काम इंदौर। छीपा बाखल, शांति नगर और उसके आसपास के कई क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से रहवासी गंदे और बदबूदार पानी के कारण परेशान थे। मामले को लेकर कई बार झोनलों पर प्रदर्शन हुआ। अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट द्वारा नई लाइन बिछाकर करीब 150 से ज्यादा […]