इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : रेडियो कंट्रोल रूम में पदस्थ निरीक्षक ने की खुदकुशी

  • डिप्रेशन में थे, डेढ़ माह पहले निरस्त करवाया था तबादला

इंदौर। रेडियो कंट्रोल रूम ( Radio Control Room) में पदस्थ एक निरीक्षक ने डिप्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि वह सालों से हार्ट की बीमारी से परेशान थे। हालांकि पुलिस (police)  पता लगा रही है कि बीमारी के अलावा आत्महत्या (Suicide) का कारण कुछ और तो नहीं है।



मिली जानकारी के अनुसार इंदौर रेडियो कंट्रोल रूम (Radio Control Room) में पदस्थ निरीक्षक 51 वर्षीय पुष्पेंद्रसिंह पिता बलवीरसिंह राणा, जो मूलत: आष्टा के रहने वाले थे, ने 14 अक्टूबर को घर में सल्फास की गोली खा ली थी, जिन्हें तत्काल सीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान आज सुबह राणा की मौत हो गई। जांच अधिकारी भोलासिंह ने परिवार के कुछ सदस्यों के हवाले से बताया कि उक्त अधिकारी पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे और उसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। उन्हें हार्ट की समस्या सहित अन्य बीमारियों ने घेर लिया था। हालांकि आत्महत्या के पीछे की असल कहानी सामने नहीं आ पा रही है। परिवार वाले भी ज्यादा कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं। सुबह अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और पुष्पेंद्र के रिश्तेदार जमा थे। उधर रेडियो एसपी सुनील राजोरा ने बताया कि पुष्पेंद्र का डेढ़ माह पहले ही अन्य जिले में तबादला हो गया था। उसको लेकर भी वह तनाव में थे। हालांकि बाद में तबादला निरस्त करवा लिया था। उन्हें रेडियो एसपी के दफ्तर में पदस्थ कर दिया गया था। 2002 से उन्हें हार्ट की समस्या थी, जिसका इलाज चल रहा था।

Share:

Next Post

बिजली ट्रिपिंग से औद्योगिक इकाइयों को लाखों का नुकसान

Sun Oct 17 , 2021
मंत्री और प्रमुख सचिव से मिलने भोपाल जाएंगे व्यापारी इंदौर। बिजली सप्लाई (Electricity Supply) व्यवस्था को लेकर औद्योगिक इकाइयों (Industrial Units) की शिकायत नई नहीं है। बार-बार बिजली (Electricity) की ट्रिपिंग (Tripping) होने से औद्योगिक इकाइयों (Industrial Units) को लाखों रुपए का नुकसान रोजाना उठाना पड़ रहा है। अब इसके लिए एसोसिएशन (Association) के लोग […]