इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस बदले रूट से जाएगी

इंदौर। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के गाजियाबाद-मेरठ कैंट-सहारनपुर रेल खंड में देवबंद-रुडक़ी नई लाइन प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए देवबंद स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लिया गया है। इस कारण रतलाम रेल मंडल की एक ट्रेन प्रभावित होगी। इंदौर से 3 मार्च को रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस तय रास्ते के बजाय निजामुद्दीन-नई दिल्ली-पानीपत और अंबाला होकर चलाई जाएगी।  पेंचवैली एक्सप्रेस Penchvalley Express) के सिवनी तक बढऩे की चर्चा- इंदौर-छिंदवाड़ा-भंडारकुंड पेंचवैली एक्सप्रेस (Penchvalley Express) को सिवनी तक बढ़ाने की चर्चा जोरों पर है। हालांकि, इस बारे में रतलाम रेल मंडल के अधिकारी कुछ बोल नहीं रहे हैं। अपुष्ट जानकारी के अनुसार अभी यह ट्रेन इंदौर से रोज दोपहर 1.05 बजे चलकर अगले दिन सुबह 3.30 बजे छिंदवाड़ा होते हुए सुबह 4.50 बजे भंडारकुंड पहुंचती है। अब इसे भंडारकुंड के बजाय सिवनी तक चलाया जाएगा। ट्रेन के सिवनी पहुंचने का समय सुबह 5 बजे प्रस्तावित है। वापसी में पेंचवैली एक्सप्रेस सुबह 5.30 बजे सिवनी से रवाना होकर अगले दिन दोपहर इंदौर आएगी।

Share:

Next Post

पानी की समस्याएं दूर करने के लिए फिर बिछेगी नई लाइनें

Fri Mar 3 , 2023
निगम ने जारी किए टेंडर, कई वाडों में वर्षों पुरानी लाइनों के कारण नलों में आ रहा था गंदा पानी इन्दौर। गर्मियों के पहले नगर निगम  (Nagar Nigam) कई वार्डों में पानी वितरण (Water Supply) की व्यवस्था बेहतर करने के लिए सप्लाय लाइनें बिछाने जा रहा है। इसके लिए आज कई वार्डों के टेंडर जारी […]