इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : 4 राज्यों की बसें 15 मई तक बंद

 

•पहले 7 मई तक न बसें आएंगी न जाएंगी
इन्दौर।  चार राज्यों से संचालित होने वाली बसों (buses) को अब 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। परिवहन मंत्री गोविंदसिंह राजपूत ने कल ये आदेश जारी कर दिए।
कोरोना (Corona) की रोकथाम को लेकर पहले प्रदेश में महाराष्ट्र (Maharashtra) की ओर से आने-जाने वाली बसों (buses) को बंद किया गया था। उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के बीच भी बसों (buses) का संचालन बंद कर दिया गया है। यह आदेश 7 मई तक के लिए दिए गए थे, लेकिन कल इन्हें 15 मई तक बढ़ा दिया गया। अब इन चारों राज्यों से न बसें आएंगी और न ही जाएंगी। इसके साथ ही टूरिस्ट परमिट बसों (buses) पर भी यह प्रतिबंध लागू रहेगा। दूसरी ओर इन राज्यों से आने-जाने वाली कुछ ट्रेनें भी रेलवे ने बंद कर दी हैं और आने वाले समय में कुछ और ट्रेनों ( trains) को बंद करने की संभावना है।

Share:

Next Post

गर्मियों में स्किन संबंधी कई परेंशानियों को दूर करेगा पुदिना, देता है ग्‍लोइंग त्‍वचा

Sat May 8 , 2021
जब गर्मियों का मौसम शुरू होता है, तब त्वचा धूप की वजह से अधिकतर टैन हो जाती है। कई बार सनबर्न (Sunburn) भी लोगों को परेशान करता है। इसके साथ ही चेहरे पर पसीना आने की वजह से ऑयली त्वचा वालों को मुंहासे की दिक्कत बढ़ जाती है। ऐसे में कई लोगों को गर्मियां (Summer) […]