जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

गर्मियों में स्किन संबंधी कई परेंशानियों को दूर करेगा पुदिना, देता है ग्‍लोइंग त्‍वचा

जब गर्मियों का मौसम शुरू होता है, तब त्वचा धूप की वजह से अधिकतर टैन हो जाती है। कई बार सनबर्न (Sunburn) भी लोगों को परेशान करता है। इसके साथ ही चेहरे पर पसीना आने की वजह से ऑयली त्वचा वालों को मुंहासे की दिक्कत बढ़ जाती है। ऐसे में कई लोगों को गर्मियां (Summer) पसंद नहीं होती हैं। अगर आप भी गर्मियों की इन समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं और त्वचा की खास देखभाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए पुदीने (peppermint) का इस्तेमाल जरूर करें। यह त्वचा को ठंडक देता है, साथ ही त्वचा को निखारने का काम भी करता है।

सनबर्न की समस्या
अक्सर गर्मियों में तेज धूप की वजह से सनबर्न की समस्या हो जाती है। अगर सनबर्न वाली त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी में पुदीने का रस या फिर पिपरमेंट का तल मिलाकर लगाना चाहिए।

[relpodt]
त्वचा का टैन होना
अधिक धूप में निकलने से त्वचा टैन हो जाती है, इसलिए रंगत निखारने और टैनिंग दूर करने के लिए त्वचा पर पुदीने की पत्तियों का लेप लगाना चाहिए। इसमें मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड (Omega-3 Fatty Acid) टैनिंग दूर करता हैं।

मुंहासे की समस्या
ऑयली स्किन (Oily skin) वाले लोगों को मुंहासे की समस्या हो जाती है। ऐसे में उन्हें पुदीने और मुल्तानी मिट्टी (Multani mitti) का फेसपैक लगाना चाहिए। इससे मुंहासे की समस्या दूर हो जाती है। इसके साथ ही मुल्तानी मिट्टी, पुदीने की पत्तियों के पेस्ट में गुलाब जल को मिलाकर पैक बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। इससे त्वचा को ठंडक मिलती है।

रैशेज और जलन जैसी समस्याएं
कई बार त्वचा पर रैशेज और जलन जैसी समस्याएं हो जाती हैं। ऐसे में पुदीने का पेस्ट लगाने से जल्द राहत मिलती है। बदलते मौसम में त्वचा में ड्राइनेस (Skin dryness) होना आम बात है। अगर आप डाइट में पुदीना लेंगे, तो इससे त्वचा को भरपूर एंटीऑक्सीडेंट्स मिलता, साथ ही त्वचा की चमक बरकरार रहती है।

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना उद्देश्‍य के लिए है इन्‍हें किसी चिकित्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

Share:

Next Post

UP से भी Vaccine लगवाने आ रहे लोग, दिल्ली को 3 करोड़ Corona टीकों की जरूरत : केजरीवाल

Sat May 8 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में रोजना एक लाख लोगों को कोविड-19 रोधी टीका (Corona Vaccine) लगाया जा रहा है। हमने केंद्र से दिल्ली को पर्याप्त टीके देने का अनुरोध किया है। हमें फिलहाल 3 करोड़ टीकों की जरूत है, लेकिन अभी तक सिर्फ 40 लाख टीके ही […]