इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : लोगों का करोड़ों रुपया लेकर भागे चिटफंड कंपनी वाले

ट्रेजर आईलैंड के सामने था कंपनी का दफ्तर, ताले लगे
इंदौर।  लोगों का करोड़ों रुपया लेकर चिटफंड कंपनी (chit fund company) वाले दफ्तर ( office) में ताला लगाकर भाग गए। वे लोगों को ठगने के लिए कई स्कीमें (schemes) लाए और लोग उनकी बातों में आकर रुपए गंवा बैठे। ठगाए लोगों में ज्यादातर महिलाएं (women) बताई जा रही हैं।


तुकोगंज पुलिस (tukoganj police) ने बताया कि विजय नगर (vijay nagar) की पीडि़त संतोष खिंची की शिकायत पर गुरु सांई रियल एस्टेट एंड अलाइड लिमिटेड चिटफंड कपंनी (guru sai real estate and allied ltd chitfund company) के डायरेक्टर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल पीडि़त से फोन पर संपर्क कर कंपनी वालों ने निवेश (investment) कराने को कहा और लालच दिया कि दोगुनी कमाई मिलेगी। उनकी बातों में आकर महिला ने कंपनी में निवेश किया और रुपया डूब गया। बताया जा रहा है कि ट्रेजर आईलैंड (treasure island) के सामने कंपनी का दफ्तर था, जो फिलहाल बंद हो गया। लोग उक्त कंपनी में 2011 से रुपए जमा करा रहे थे, जिन्हें दोगुना रुपए मिलने का प्रलोभन दिया गया था।

Share:

Next Post

मप्र विधानसभा चुनाव में मात्र 19 माह बचे हैं, अब जनता ही भाजपा का फैसला करेगी: कमलनाथ

Thu Feb 24 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Chief Minister Kamal Nath) ने बुधवार को भिंड जिले के दौरे के दौरान एक विशाल जनाक्रोश रैली (Huge Janakrosh Rally) व जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने संत गाडगे महाराज की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि चंबल की भूमि (land of […]