इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की कंपनी करेगी नेपाल के प्रधानमंत्री के दौरे पर भाषांतरण

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ (Prime Minister of Nepal Pushpa Kamal Dahal ‘Prachanda’) आज से इंदौर – उज्जैन के अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं|  इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) उनकी अगवानी करेंगे| आज पूर्वान्ह पहुंचने के बाद वे उज्जैन जाकर महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे, इसके बाद इंदौर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के कार्यों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री चौहान नेपाल के प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रि भोज भी देंगे। कल, 3 जून श्री प्रचंड इंदौर में टीसीएस एवं इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे|


गौरतलब है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के इंदौर आगमन पर भाषान्तरण की सेवा प्रदान करने का काम इंदौर की ही एक कंपनी वर्ड डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है| कंपनी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी सक्रिय है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट्स जैसे आयोजनों में भी भाषान्तरण की सेवाएं देती आयी है|  हाल ही में कंपनी को इंग्लैंड में चेंज मेकर कंपनी के रूप में पहचान मिली है|

Share:

Next Post

दिल्ली हत्याकांड में बड़ी कामयाबी, पुलिस के हाथ लगा वो चाकू, जिससे साहिल ने की थी साक्षी की हत्या

Fri Jun 2 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के साक्षी मर्डर केस (Sakshi murder case of Delhi) में जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी (success) हाथ लगी है. पुलिस ने रिठाला से उस चाकू को बरामद कर लिया है, जिससे आरोपी साहिल ने साक्षी पर 20 से ज्यादा वार किए थे. इसके बाद उसने पत्थर […]