इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 3655 हुए, नए 391


इंदौर। 30 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 391 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 7365 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 7467 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 6953 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 149816 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 8 है और ख़ारिज सैंपल 13 पाए गए। 3 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1341 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 3655 हो गई है।



1012 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 144820 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Mon May 31 , 2021
31 मई 2021 1. ऐसी क्या चीज है जो बांटने पर बढ़ती जाती है। उत्तर. ………..ज्ञान 2 . एक इलेक्ट्रिक विद्युत चालित रेल इंजन पूर्व की दिशा से पश्चिम की ओर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है हवा की गति 15 किलोमीटर प्रति घंटे की है रेल इंजन का धुंआ किस […]