इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज हुए 4594, नए 542

इंदौर। आज की सीएमएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 542 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 5617 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 3473 रैपिड टेस्टिंग सैंपल और 2015 सैम्पल आज प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 5033 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 42619 हो गई है। साथ ही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 34 है। आज दिनांक तक कुल 763 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 4594 हो गई है।

आज 589 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है, जिससे आज दिनांक तक कुल 37334 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है ।

Share:

Next Post

मोदी सरकार ने महिला कर्मचारियों के लिए ये किया बड़ा ऐलान

Tue Dec 1 , 2020
नई दिल्ली । कोरोना काल के दौरान कामकाज के तौर-तरीके काफी बदल गए हैं. इसी बीच श्रम मंत्रालय (labor Ministry) ने भी महिलाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं. इसमें सैलरी से लेकर काम करने के तरीके में बदलाव करने का प्लान बनाया है. इस मामले में श्रम मंत्रालय (labor Ministry) ने संसद में […]