इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 1138 हुए, नए 144


इंदौर। 8 जून की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 144 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10399 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6241 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 10126 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 1556196 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 15 है और ख़ारिज सैंपल 114 पाए गए। 3 म्रत्यु के बाद आज दिनांक तक कुल 1363 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 1138 हो गई है।



209 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 149594 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है।

Share:

Next Post

जबलपुर में छापेमारी में 4 लाख के नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

Wed Jun 9 , 2021
जबलपुर। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के जबलपुर ( Jabalpur) में नकली नोट(fake currency) बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. गोहलपुर इलाके की समता कॉलोनी के एक मकान में पुलिस ने छापामार कार्रवाई (Police Raid) की जहां नकली नोट छापे जा रहे थे. छापे के दौरान पुलिस ने आरोपी नरेश आसवानी को […]