जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

जबलपुर में छापेमारी में 4 लाख के नकली नोटों के साथ एक गिरफ्तार

जबलपुर। मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के जबलपुर ( Jabalpur) में नकली नोट(fake currency) बनाने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ है. गोहलपुर इलाके की समता कॉलोनी के एक मकान में पुलिस ने छापामार कार्रवाई (Police Raid) की जहां नकली नोट छापे जा रहे थे. छापे के दौरान पुलिस ने आरोपी नरेश आसवानी को मौके से गिरफ्तार (Accused Naresh Aswani arrested from the spot) कर लिया है. छानबीन में पुलिस ने पाया कि नरेश आसवानी(Naresh Aswani) लंबे समय से नकली नोट बनाने का काम कर रहा था. वह पिछले 3 महीनों में तकरीबन सवा लाख रुपए के नोट बाजार में खपा भी चुका है.
पुलिस पिछले कई दिनों से नकली नोटों के कारोबार पर नजर रख रही थी. इसी के चलते पुलिस ने सटीक सूचना के बाद छापा मारा. पुलिस ने आरोपी के घर से तकरीबन 4 लाख के नकली नोट भी बरामद किए हैं, जिसमें 50,100,200 और 500 रुपए के नोट शामिल हैं. इसके साथ-साथ एक कलर प्रिंटिंग मशीन भी जप्त की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी असली नोट की कलर प्रिंट कर नकली नोट बनाता था और फिर उसे असली बताकर बाजार में खापता था. पुलिस को तरुण नाम के एक और शख्स की भी जानकारी मिली है, जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि शहर में 50, 100, 200 और 500 के नकली नोट आ रहे हैं.



पुलिस को जानकारी मिली कि गोहलपुर इलाके से एक शख्स लगातार नकली नोट बाजार में ला रहा है. पुख्ता सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के घर में छापामार कार्रवाई की. सीएसपी अखिलेश गौर का कहना है कि आरोपी नरेश पहले भी कई मामलों में शामिल पाया गया है, लिहाजा हर तरह से इस मामले की छानबीन की जाएगी. इसके साथ-साथ इस बात की भी जानकारी पता लगाई जाएगी की नकली नोट की सप्लाई शहर में और कहां- कहां हुई है और इस ग्रुप में और कितने लोग शामिल हैं.

Share:

Next Post

इंदौर-भोपाल से दो प्लेन हाईजैक कर पाकिस्तान ले जाने का कॉल, संदिग्ध युवक हिरासत में

Wed Jun 9 , 2021
इंदौर। एक अनजान कॉल ने भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पर कॉल (Call) कर दो फ्लाइट को हाईजैक (hijack two flights) करने की सूचना दी है। इंदौर-भोपाल टर्मिनल (Indore-Bhopal Terminal) पर आई अनजान कॉल (unknown call) ने पुलिस प्रशासन की मुश्किल बढ़ा दी थी। कॉलर ने फ़ोन भोपाल एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पर करा और दो प्लेन को […]