इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: खजराना मंदिर की दान पेटियों ने उगले 1 करोड़ 65 लाख रुपए, सिक्कों की गिनती अब भी बाकी

इंदौर। देश विदेश में मशहूर खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) की दान पेटियों से निकली दान राशि की गणना अब भी जारी है। दान पेटियों से निकले नोटों की गिनती पूरी हो चुकी है, और दान पेटियों से अब तक 1 करोड़ 65 लख रुपए की राशि निकल चुकी है। जबकि दान पेटियों से निकले लगभग 7 लाख के सिक्कों की गिनती अभी जारी है।


इस तरह इस बार 5 माह के अंतराल में खोली गई दान पेटियों (donation boxes) से लगभग 1 करोड़ 72 लाख की राशि निकालने का अनुमान है। इस बार दान पेटियों से बड़ी संख्या में भक्तों द्वारा भगवान गणेश जी को अपनी परेशानी के संबंध में लिखे गए पत्र भी निकले हैं। जिन्हें गणेश जी को अर्पित कर दिया गया है। दान पेटियों से बंद हो चुके 2000 के 6-7 नोट भी निकले हैं। इसी तरह विदेशी करेंसी भी निकली है। साथ ही सोने चांदी के कुछ जेवरात भी दान पेटियों से निकले हैं।

Share:

Next Post

ताइवान का बड़ा दावा, उसके वायुक्षेत्र में घुसे 32 चीनी लड़ाकू विमान, नौसैनिक जहाज भी तैनात

Thu Mar 21 , 2024
ताइपे (Taipei) । चीन और ताइवान (China and Taiwan) के बीच एक बार फिर से तनातनी बढ़ती नजर आ रही है। ताइवान ने गुरुवार को दावा किया कि दर्जनों चीनी लड़ाकू विमान (Chinese fighter plane) उसके वायुक्षेत्र में घुस आए। ताइवानी सेना ने कहा कि 24 घंटे के अंदर कम से कम 32 चीनी सैन्य […]