इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : मुठभेड़ :- पुलिस और लुटेरे आमने-सामने, बंदूकें छीनीं

स्कूल में डकैती डालने आए थे, गार्ड को पीटा, पत्थर भी बरसाए
इंदौर। बडग़ोंदा क्षेत्र (Badgonda area) में डोंगरगांव पुलिस चौकी (Dongargaon police post) के पास कल देर रात एक स्कूल (school) में डकैती की वारदात (crime) करने आए कुछ बदमाशों की पुलिस (police ) जवानों से मुठभेड़ (encounter) हो गई। इस दौरान बदमाशों ने पथराव (stone pelting) किया, जिसमें एक आरक्षक (constable) घायल ( injured) हो गया। बदमाश पुलिस (police) जवानों की दो बंदूकें (guns) छीनकर ले गए। रातभर सर्चिंग अभियान (searching operation) चलाया गया, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया।


मिली जानकारी के अनुसार घटना रात तीन बजे की बताई जा रही है। डोंगरगांव पुलिस चौकी (Dongargaon police post) के समीप सिंगल विहार स्थित कर्नल एकेडमी स्कूल (school)  में वारदात (crime) करने की नीयत से घुसे बदमाशों (miscreants) का गार्ड से सामना हुआ। उन्होंने गार्ड के साथ मारपीट की और उसकी बंदूक छीन ली। इसी दौरान शोर-शराबा सुनकर चौकी पर तैनात आरक्षक धर्मेंद्र यादव तथा प्रथम बटालियन एसएएफ के जवान राजेंद्रसिंह जाट वहां पहुंचे तो बदमाशों से सामना हो गया। जवानों ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने पत्थर फेंके, जिससे धर्मेंद्र यादव घायल हो गया। बदमाशों की संख्या पांच से अधिक थी। उन्होंने पुलिस जवानों से भी हाथापाई की और उनकी दो बंदूकें छीन लीं। डोंगरगांव थाना प्रभारी अमितसिंह भागोर ने बताया कि वारदात की खबर सुनकर पुलिस पार्टी भी वहां पहुंच गई थी, लेकिन बदमाश भाग निकले। पुलिस उनकी रातभर तलाश करती रही।


बाग-टांडा के गिरोह पर शक
जिस तरीके से पुलिस (police) से बदमाशों ने मुठभेड़ (encounter)  की, उससे प्रतीत हो रहा है कि वारदात के पीछे बाग-टांडा के चोर गिरोह का हाथ हो सकता है, क्योंकि इंदौर के समीपस्थ ज्यादातर ऐसी वारदातों में इन्हीं गैंग का हाथ रहता है। यह गैंग सूने घरों सहित लोगों की मौजूदगी वाले घरों में भी वारदात करने जाती है। जरूरत पडऩे पर हथियार अड़ाकर धमकाने से भी नहीं कतराती है। पुलिस यह भी पता लगा रही है, स्कूल से जुड़े किसी व्यक्ति का भी इस वारदात में हाथ तो नहीं है?

Share:

Next Post

एक साथ बंटेगा दो माह का 1 लाख 40 हजार क्विंटल गेहूं-चावल

Thu Jan 6 , 2022
इंदौर। शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम (food security act) एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana) अंतर्गत एक साथ 2 माह का राशन उपभोक्ताओं को आवंटित किया जाएगा। इंदौर (Indore) शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र महू (Mhow), सांवेर (saanver), देपालपुर (Depalpur) एवं हातोद की कंट्रोल दुकानों के जरिए कुल 1 लाख […]