इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : आबकारी विभाग का अवैध शराब के 8 ठिकानों पर छापा


ढाई लाख की महुआ व हाथभट्ठी शराब जब्त
इंदौर। आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के 8 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर 2 लाख 64 हजार की महुआ लहान व हाथभ_ी शराब जब्त की है। सहायक आयुक्त राजनारायण सोनी ने बताया कि टीम ने महू क्षेत्र के भोंडिया नाला, छपरिया नाला, नारलाई घाटी सहित अवैध शराब के अन्य 5 ठिकानों पर दबिश दी। टीम जब पहुंची तो हडक़ंप मच गया। कुल 8 ठिकानों पर छापे मारे गए, जिसमें 7 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34,1 के तहत दर्ज किए गए। इस कार्रवाई में 80 लीटर हाथभट्ठी मदिरा जब्त करते हुए 2000 किलो महुआ लहान के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट कराया गया। उल्लेखनीय है कि 10 दिन पहले भी टीम ने इसी क्षेत्र में अवैध शराब के 7 ठिकानों पर छापे मारकर भारी मात्रा में कच्ची शराब जब्त कर सैकड़ों लीटर महुआ लहान नष्ट करवाया था।

Share:

Next Post

आईएसएल-7 : बेंगलुरु को 3-1 से हराकर टॉप पर पहुंची मुम्बई सिटी

Wed Jan 6 , 2021
गोवा। मुम्बई सिटी ने पूर्व चैम्पियन बेंगलुरु एफसी को हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। मुम्बई ने मंगलवार रात फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बेंगलुरु को 3-1 से मात दी।  मुम्बई सिटी की नौ मैचों में यह सातवीं जीत है और वह 22 […]