इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : छावनी में घुसा नकली फौजी, धराया


इंदौर। गणतंत्र दिवस पर आर्मी इलाके में एक नकली फौजी घुस गया। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
कल महू में सैन्य क्षेत्रों में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा था। इसी बीच मॉल रोड पर लगे तिरंगे की फोटो खींच रहे फौजी की वर्दी पहने एक युवक को अन्य फौजियों ने देखा तो उस पर शक हुआ। उसे पकडक़र अन्य सैन्य अफसरों के पास ले जाया गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम मिथुन पिता



रामप्रसाद बताया। उससे जब परिचय पत्र मांगा गया तो उसने मोबाइल पर परिचय पत्र दिखाया, लेकिन यह अन्य सैनिक कैंटीन का परिचय पत्र था। वह पोस्टिंग की सही जानकारी भी अफसरों को नहीं दे पाया, न ही उसे सेना के कानून-कायदे के बारे में पता था। वह जो वर्दी पहना था उसकी टोपी में रेजिमेंट का निशान भी उलटा लगा था। बाद में उसके बारे में जानकारी निकाली गई तो पता चला कि वह पीथमपुर की कपारो नामक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसने बताया कि उसे सेना में भर्ती होने का जुनून था।

Share:

Next Post

सिडनी टेस्ट में भारतीय क्रिकेटरों से नस्लीय दुर्व्यवहार किया गया था : क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

Wed Jan 27 , 2021
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय क्रिकेटरों से नस्लीय दुर्व्यवहार किया गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बुधवार को उक्त जानकारी दी।  सीए ने एक बयान में कहा, “क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान एससीजी में भीड़ के व्यवहार पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत […]