इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : फर्नीचर के कारखाने में भीषण आग

इंदौर। जीएनटी मार्केट (GNT Market) मेन रोड स्थित एक फर्नीचर (furniture) बनाने के कारखाने (factory) में आग ( fire) लगने के कारण लाखों रुपए का माल आग की भेंट चढ़ गया। पुलिस (police) ने आग से दो अन्य पीठों को भी जलने से बचा लिया।


मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजे के करीब जीएनटी मार्केट में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग के दौरान वहां रखा तैयार फर्नीचर और लकड़ी ( wood) आदि जल गई। इस कारखाने में लकड़ी के फर्नीचर आदि बनाने का काम किया जाता है१। बताया जा रहा है कि जब दमकलकर्मी (firemen) आग बुझा रहे थे तो उसी दौरान शेड गिर गया, जिससे फायर ब्रिगेड (fire brigade) के कर्मचारी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ बचाया नहीं जा सका। गनीमत रही कि पास के ही पीठे तथा उससे लगे एक अन्य पीठे को बचा लिया गया। फायर एसपी आरएस निगवाल ने बताया कि करीब दो करोड़ की सम्पत्ति को बचा लिया गया। आग बिजली (electricity) के तार में फाल्ट होने के कारण लगी। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Share:

Next Post

KL Rahul के समर्थन में आए Gautam Gambhir , कह डाली ये बड़ी बात

Mon Mar 22 , 2021
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (KL Rahul) को और मौके दिए जाने की वकालत की है। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज में राहुल का मौका मिलना चाहिए ताकि वो दोबारा फॉर्म में लौट सकें। इंग्लैंड के खिलाफ […]