इंदौर न्यूज़ (Indore News) उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

उज्जैन डीआईजी आए इंदौर हरिनारायण चारी मिश्र संभाग संभालेंगे


इंदौर। राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों की फिर एक लिस्ट निकाली जिसमें 23 अधिकारियों को इधर-उधर किया गया। इस लिस्ट में लंबे समय से इंदौर डीआईजी को लेकर जो सस्पेंस था वह खत्म हो गया।शादी एक अन्य सस्पेंस भी साफ हुआ जिसमें इंदौर डीआईजी रहे हरिनारायण चारी मिश्र को अब इंदौर आईजी बनाया गया।



उज्जैन डीआईजी मनीष कपूरिया को इंदौर डीआईजी बनाया गया है।कपूरिया इससे पहले राज्यपाल के एडीसी रह चुके है। वही पूरे देश में गुंडों के घर तोड़ने के मामले में मशहूर हुए हरिनारायण चारी मिश्र को भी इंदौर आईजी बनाया गया । इससे पहले 1 जनवरी को उनका डीआईजी से आई जी का प्रमोशन हुआ था। इसके बाद एक बड़ा सस्पेंस था कि उन्हें कई और भेजा जाएगा या फिर इंदौरी रखा जाएगा। लेकिन बीते दिनों मुख्यमंत्री जब इंदौर आए थे। तब उन्होंने मिश्र से मन की बात पूछी थी। हालांकि मिश्रा ने साफ तौर पर तो अपनी इच्छा जाहिर नहीं की, लेकिन उनके इशारे मुख्यमंत्री समझ गए और उन्हें पुनः इंदौर में ही रखा गया। अब वे इंदौर संभाग देखेंगे। एडीजी योगेश देशमुख को इंदौर से भोपाल मुख्यालय भेजा गया।

Share:

Next Post

कोई भी प्रोपेगेंडा भारत की एकता को कमजोर नहीं कर सकताः अमित शाह

Wed Feb 3 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान आंदोलन के नाम पर भारत के आंतरिक मामलों पर गुमराह करने वाली टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि कोई भी प्रोपेगेंडा भारत की एकता को कमजोर नहीं कर सकता। कोई भी प्रोपेगेंडा भारत को नई ऊंचाइयां छूने से नहीं रोक सकता। विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार […]