इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बिजली ट्रिपिंग से औद्योगिक इकाइयों को लाखों का नुकसान

  • मंत्री और प्रमुख सचिव से मिलने भोपाल जाएंगे व्यापारी

इंदौर। बिजली सप्लाई (Electricity Supply) व्यवस्था को लेकर औद्योगिक इकाइयों (Industrial Units) की शिकायत नई नहीं है। बार-बार बिजली (Electricity) की ट्रिपिंग (Tripping) होने से औद्योगिक इकाइयों (Industrial Units) को लाखों रुपए का नुकसान रोजाना उठाना पड़ रहा है। अब इसके लिए एसोसिएशन (Association) के लोग ऊर्जा मंत्री और प्रमुख सचिव ऊर्जा को शिकायत करने का मन बना चुके हैं।
उज्जैन रोड टोल टैक्स (Ujjain Road Toll Tax) के पास एवं बरदरी क्षेत्र (Bardari Area) में 35 से 40 छोटी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां (Industrial Units) हैं। यहां पर फार्मास्युटिकल (Pharmaceutical) और प्लास्टिक इक्विपमेंट (Plastic Equipments) बनाने वाली इकाइयों को इस समय बार-बार होने वाली ट्रिपिंग से लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारी परेशान हैं। बिजली कंपनी के अधिकारियों के साथ हर तीन-चार महीने में बैठक तो होती है, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो पा रहा। इसलिए अब एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री और व्यापारियों ने समस्या से निजात पाने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) और प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे (Principal Secretary Energy Sanjay Dubey) के सामने पीड़ा रखने का मन बना लिया है। जल्द ही व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भोपाल जाएगा।


Share:

Next Post

देश में 100 करोड़ पहुंचने वाली है कोरोनारोधी टीके

Sun Oct 17 , 2021
नई दिल्ली । कोरोना वायरस (Coronavirus) से जारी जंग के बीच सबसे बड़े हथियार के रूप में देखी जाने वाली कोरोना वैक्‍सीन (Corona Vaccine) भारत (India) में नया इतिहास रचने जा रही है! बता दें कि देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब 97.62 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्‍सीन दी जा चुकी है! लाख कोरोनारोधी टीके […]