इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर के रेल इतिहास का सबसे बड़ा ब्लॉक, 26 ट्रेनें रद्द, 58 रास्ता बदलेंगी

26 ट्रेनें निरस्त, 58 फतेहाबाद होकर चलेंगी और 14 ट्रेनें इंदौर नहीं आएंगी
इन्दौर।  रेलवे (railway) ने उज्जैन-देवास-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण ( rail line doubling) के लिए मेगा ब्लॉक (mega block) लिया है। इंदौर के रेल इतिहास (rail history) में इसे सबसे बड़ा ब्लाक कहा जा रहा है। ब्लॉक से इंदौर (indore), उज्जैन (ujjain) और आसपास के स्टेशनों से संबद्ध 98 ट्रेनें प्रभावित होंगी। 26 ट्रेनें निरस्त की गई हैं, 58 ट्रेनों को देवास के बजाय फतेहाबाद (fatehabad) या दूसरे रूट से चलाया जाएगा और 14 ट्रेन इंदौर के बजाय उज्जैन, मक्सी या फतेहाबाद तक आएंगी और वहीं से जाएंगी। शार्ट टर्मिनेट और शार्ट ओरिजनेट ट्रेनों में बैठने के लिए यात्रियों को निजी साधनों से बताए गए स्टेशनों पर पहुंचना पड़ेगा। मेगा ब्लाक 10 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 24 फरवरी तक रहेगा और इससे अलग-अलग ट्रेनें अलग-अलग दिनों में प्रभावित रहेंगी। ब्लाक के दौरान कड़छा से बरलई के बीच दोहरीकरण कार्य किए जाएंगे।


निरस्त ट्रेनें
12 से 23 फरवरी भोपाल-उज्जैन स्पेशल, भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस, 11 से 24 फरवरी तक भंडारकुंड-इंदौर एक्सप्रेस, 11 से 23 फरवरी कोटा-इंदौर एक्सप्रेस, 11 से 23 फरवरी तक नागदा-इंदौर स्पेशल, 11 से 23 फरवरी तक डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर स्पेशल, 12 से 24 फरवरी तक उज्जैन-इंदौर स्पेशल, उज्जैन-इंदौर स्पेशल, 11 से 23 फरवरी तक रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल, डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर स्पेशल, डॉ. आंबेडकर नगर-इंदौर स्पेशल, 19 से 24 फरवरी तक भोपाल-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस, 11 से 22 फरवरी तक इंदौर-भोपाल स्पेशल, 10 से 23 फरवरी तक इंदौर-भंडारकुंड स्पेशल, 11 से 23 फरवरी तक इंदौर-कोटा एक्सप्रेस, 11 से 23 फरवरी तक इंदौर-नागदा स्पेशल, 11 से 23 फरवरी तक इंदौर-डॉ. आंबेडकरनगर स्पेशल, 12 से 24 फरवरी तक इंदौर-उज्जैन स्पेशल, 11 से 23 फरवरी तक इंदौर-उज्जैन स्पेशल, डॉ. आंबेडकर नगर-रतलाम स्पेशल, इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल, इंदौर-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल और 18 से 23 फरवरी तक 3 डॉ. आंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस।


ये ट्रेनें नहीं आएंगी इंदौर
12 से 21 फरवरी रीवा-इंदौर एक्सप्रेस, 18 फरवरी को देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस, 18 से 22 फरवरी तक बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस, 22 फरवरी को बरेली-इंदौर एक्सप्रेस, 21 फरवरी वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस, 19 फरवरी वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस उज्जैन तक ही आएगी। 18 से 22 फरवरी तक जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस मक्सी तक आएगी। 13 से 22 फरवरी तक डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस उज्जैन स्टेशन तक ही आएगी। 19 फरवरी इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस, 23 फरवरी को इंदौर-बरेली एक्सप्रेस, 19 से 23 फरवरी तक इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस, 22 फरवरी को इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस, 20 फरवरी को इंदौर-वाराणसी एक्सप्रेस इंदौर के बजाय उज्जैन स्टेशन से आरंभ होंगी। 19 से 23 फरवरी तक इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस इंदौर के बजाय मक्सी स्टेशन से आरंभ होगी।
ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
मेगा ब्लाक के दौरान तय किए गए अलग-अलग दिनों में कटरा-डॉ. आंबेडकर नगर-कटरा मालवा सुपरफास्ट, नागपुर-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस, कामाख्या-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस, चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस, राजेंद्रनगर (पटना)-इंदौर एक्सप्रेस, वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस, अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस, लिंगमपल्ली-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस, पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस, कोचुवैली-इंदौर एक्सप्रेस, हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, उधमपुर-इंदौर एक्सप्रेस, उज्जैन-इंदौर एक्सप्रेस, मुंबई-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस, नई दिल्ली-इंदौर इंटरसिटी, नागपुर-इंदौर एक्सप्रेस, जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस, मुंबई-इंदौर अवंतिका एक्सप्रेस, जयपुर-इंदौर एक्सप्रेस, यशवंतपुर-इंदौर एक्सप्रेस, गांधीनगर कैपिटल-इंदौर शांति एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी-इंदौर वीरभूमि एक्सप्रेस और दौंड-इंदौर एक्सप्रेस फतेहाबाद होकर आएगी और जाएगी। रामेश्वरम-अजमेर हमसफर एक्सप्रेस उज्जैन-फतेहाबाद-रतलाम, ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस और भिंड-रतलाम एक्सप्रेस उज्जैन-नागदा-रतलाम रूट से चलेंगी।

Share:

Next Post

सिर्फ एक किस सीन करने पर फूंक दिया गया था इस अभिनेत्री का घर, अब गूगल ने दिया यह बड़ा सम्मान

Fri Feb 10 , 2023
डेस्क। मलयालम सिनेमा जगत में अपने अभिनय का जादू चलाने वाली अभिनेत्री रोजी की आज 120वीं जयंती है। रोजी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की पहली महिला अभिनेत्री थीं। इसके साथ ही पहली दलित अभिनेत्री होने का तमगा भी रोजी के पास ही है। ऐसे में इस अवसर पर आज यानी 10 फरवरी को गूगल ने रोजी […]