इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : अस्पतालों में उल्टे घट गए मरीज, कल तक 92 थे आज 54 बचे, कोविड सेंटर में भी वे 41 ही जिनके घर पर इलाज की सुविधा नहीं

5 दिन भी नहीं लग रहे संक्रमित मरीजों को स्वस्थ होने में
इंदौर।  ऐसा लगता है कि इंदौर में जितने भी संक्रमित मिल रहे हैं वे अधिकांश ओमिक्रॉन वैरिएंट (omicron variant) के ही हैं, क्योंकि तीन से पांच दिन का समय भी अधिकांश मरीजों (patients) को स्वस्थ (healthy) होने में नहीं लग रहा है। अस्पतालों (hospitals) में उल्टे मरीजों (patients) की संख्या घट गई। कल रात तक मात्र 54 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं। वे भी अन्य बीमारियों (diseases) से पीडि़त हैं।


अस्पतालों में उन्हीं मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है, जो गंभीर (serious) बीमारियों से पीडि़त है या जिनकी उम्र ज्यादा है, मात्र 4-5 मरीजों को ही ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी और आईसीयू में भी दो-तीन मरीज ही भर्ती हैं। राधास्वामी कोविड सेंटर (radhaswami covid center) में 41 मरीजों को अभी तक भर्ती किया गया है। इनमें भी वे लोग हैं जिनके पास होम आइसोलेशन (home isolation) की सुविधा नहीं है और यहां भर्ती सारे मरीज भी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बीते तीन दिनों में डेढ़ हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मिले हैं उनमें 99 फीसदी से ज्यादा ए सिम्प्टोमैटिक (a symptomatic) मरीज ही हैं। यही कारण है कि शासन ने भी लॉकडाउन (lockdown) से लेकर अन्य प्रतिबंध फिलहाल नहीं लगाने का निर्णय लिया है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) का कहना है कि मास्क सहित लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सतर्कता बरतें। वहीं चिकित्सकों का कहना है कि अभी जो मरीज मिल रहे हैं वे तीन से पांच दिनों के भीतर ही स्वस्थ हो रहे हैं और बहुत कम मरीजों में ही मामूली लक्षण सर्दी-जुखाम या बुखार होने की जानकारी सामने आ रही है और होम आइसोलेशन (home isolation) के भी सभी मरीज स्वस्थ हैं।

Share:

Next Post

COVID-19 Home Testing Kit इस्तेमाल करने से पहले जानिए 7 अहम बातें

Sat Jan 8 , 2022
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने हाल ही में कोविड -19 के बढ़ते मामलों को मद्देनजर रखते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में रैपिड एंटीजन टेस्ट बूथ (Rapid Antigen Test Booth) लगाने के निर्देश दिए हैं। कई लोग घर पर भी अपना टेस्ट कर रहे हैं। इसे लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान […]