इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: नगर निगम ने चलाया सूअर पकड़ने का अभियान

विभिन्न स्थानों से 41 सूअर पकड़ कर शहर सीमा के बाहर छोड़े

इंदौर। शहर में लगातार सूअरों की समस्याओं के संबंध में शिकायतें नगर निगम को मिलने लगी थी, इन शिकायतें के बाद शहर में सूअर पकड़ने का अभियान चलाने के निर्देश महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल (Mayor Pushyamitra Bhargava and Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने संबंधित अधिकारी व सूअर उनमुल दल को दिए हैं। इसी क्रम में आज निगम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सूअर पकड़ने का अभियान चलाया गया तथा शहर से 41 सूअर पकड़ कर शहर सीमा के बाहर छोड़े गए है।


डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय की मौजूदगी में सूअर उनमूल्न दल के प्रभारी मनोज सोनकर, सीएसआई धर्मेन्द्र वर्मा, अनिल सिरसीया , पाल , कोदवाडा टीम, सुअर उनमूल्न दल की टीम ने झोन 13 वार्ड 77 में खंडवा नाका, लिंबोदी, श्रीकृष्ण एवेन्यू फेज वन और फेज तीन, बापू फार्म हाउस, श्रीयंत्र नगर, गणेश नगर, कुशवाह का बगीचा, सन्त नगर से 41 आवारा सूअर पकड़े हैं गए, जिन्हें शहर की सीमा से पबाहर ले जाकर छोड़ा गया।

Share:

Next Post

कांग्रेस अध्यक्ष चुनावः शशि थरूर को झटका, गहलोत के समर्थन में आए केरल सांसद मुरलीधरन, कही ये बात

Sun Sep 25 , 2022
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव (congress president election) की लड़ाई रोचक होती जा रही है। सांसद शशि थरूर (MP Shashi Tharoor) और राजस्थान के मुख्यंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) के बीच मुकाबला हो सकता है। थरूर ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। जयपुर में आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक […]