इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: लोडिंग वाहन से अमानक पॉलीथि बरामद, 50 हजार का जुर्माना लगाया

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargav), आयुक्त हर्षिका सिंह के निर्देशानुसार शहर को प्लास्टिक व डिस्पोजल मुक्त बनाने के उददेश्य से शहर में किसी भी प्रकार की अमानक स्तर की पोलिथिन केरीबेग के साथ ही प्रतिबंधित डिस्पोजल सामग्री के संग्रहण व विक्रय के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश के क्रम में आज स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश जायसवाल व सीएसआई श्री मुकेश बिसे द्वारा लोहा मंडी क्षेत्र में थ्री व्हीलर लोडिंग रिक्क्षा (loading rickshaw) से डिस्पोजल दोने, स्पुन एवं ग्लास पाये जाने पर लोडिग जब्त कर राशि रूपये 50 हजार का स्पॉट फाईन किया गया।


सीएसआई मुकेश बिसे ने बताया कि स्वास्थ्य व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान लोहामंडी क्षेत्र में थ्री व्हीलर लोडिंग रिक्क्षा एमपी 09 एलपी 7922 को संदेह के आधार पर स्वास्थ्य अधिकारी श्री जायसवाल व सीएसआई श्री बिसे द्वारा रोका गया तथा लोडिंग रिक्क्षा की जांच करने पर उसमें अमानक स्तर के प्लास्टिक डिस्पोजल ग्लास, चम्मच तथा थर्मोकोल के दोने, पत्तल पाये गये, इस पर उक्त रिक्क्षा को जब्त कर आजाद नगर जीटीएस पर लाया गया तथा वाहन चालक से जब उपरोक्त सामग्री के संबंध में बिल्टी मांगी गई तो वाहन चालक द्वारा बिल्टी ना दि जाकर संबंधित मालिक से फोन पर चर्चा कराई गई, जिस पर स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई द्वारा सामान के मालिक प्रकाशचंद पिता रमेश लाल निवासी गुरू नानक कालोनी को आजाद नगर जीटीएस पर बुलाकर रूपये 50 हजार का स्पॉट फाइ्रन की राशि वसूल की गई।

Share:

Next Post

Bhopal: भोपाल में संस्कृति बचाओ संदेश से धोती-कुर्ता पहन हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट, कॉमेंट्री भी संस्कृत में

Sat Jan 6 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal)में हर साल की तरह इस साल भी संस्कृति बचाओ मंच(Save Culture Forum) के तत्वावधान में राजधानी भेापाल में अनूठी क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket competition)का आयोजन कराया जा रहा है. आज से शुरू हुई यह क्रिकेट प्रतियोगिता 8 जनवरी तक चलेगी. इस प्रतियोगिता में वैदिक ब्राह्मण […]