इंदौर. इंदौर (Indore) के नजदीक महू (Mhow) (एमपी) में रविवार रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब ICC चैम्पियंस ट्रॉफी (champions trophy) में भारत की जीत के जश्न के दौरान दो गुट आमने-सामने आ गए. यह घटना जामा मस्जिद (Jama Masjid) के पास हुई, जहां जुलूस निकाल रहे लोगों और एक अन्य पक्ष के बीच विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते झड़प पथराव में तब्दील हो गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए निकाला गया जुलूस जब मस्जिद के पास पहुंचा, तब दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. उपद्रवियों ने जश्न मना रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए. हालात बेकाबू होते ही कुछ असामाजिक तत्वों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. रिपोर्ट के मुताबिक, दो गाड़ियों और दो दुकानों में आग लगा दी गई.
उधर सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इंदौर ग्रामीण और इंदौर शहर की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और इलाके में शांति बहाल की. इसके अलावा सेना के जवान भी तैनात किए गए हैं. हालांकि महू एक आर्मी कैंट है और यहां सेना की कई यूनिट हमेशा ही तैनात रहती है, इसलिए इलाके में अलग से आर्मी को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
महू पुलिस प्रशासन ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अतिरिक्त पुलिस बल एहतियातन इलाके में तैनात रहेगा. घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और इलाके में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. यह कैसे हुआ, इसका पता बाद में लगाया जाएगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना से शहर के कई इलाकों में दहशत फैल गई और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. क्रिकेट प्रेमियों के एक समूह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की फाइनल जीत का जश्न मनाने के लिए एक रैली का आयोजन किया था. हालांकि, जैसे ही वे जामा मस्जिद इलाके के पास पहुंचे, लोगों के एक बड़े समूह ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई और उन्हें अपनी मोटरसाइकिलें छोड़कर भागने पर मजबूर होना पड़ा. इसके बाद कुछ लोगों ने वाहनों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved