इंदौर न्यूज़ (Indore News)

देश का विदेशी मुद्रा भंडार भरने में इंदौर-पीथमपुर अव्वल

  • 9 महीनों में साढ़े 9 प्रतिशत बढ़ा एक्सपोर्ट, एसईझेड की कम्पनियों ने विदेशों से कमाए 10,555 करोड़

इंदौर। विदेशी मुद्रा (Forex) का खजाना भरने में एसईझेड (SEZ) अहम भूमिका निभा रहा है। स्पेशल इकोनॉमिकल झोन पीथमपुर (Special Economic Zone Pithampur) में संचालित मल्टीप्रोडक्ट कम्पनियों ने अप्रैल माह से लेकर पिछले माह जनवरी तक विदेशों में एक्सपोर्ट के जरिए 10,555 करोड़ रुपए कमाकर पिछले साल का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए पिछले 9 महीनों में विदेशों में 9 प्रतिशत से ज्यादा एक्सपोर्ट किया है।

एसईझेड पीथमपुर में लगभग 52 मल्टीप्रोडक्ट कम्पनियां संचालित हैं। इन कम्पनियों ने पिछले साल अप्रैल माह से लेकर इस साल जनवरी माह तक मतलब 9 महीनों में 10 549.66 करोड़ रुपए के विदेशी एक्सपोर्ट बिजनेस (Foreign export business) के जरिए विदेशी मुद्रा अर्जित की है, जो कि अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 में किए गए एक्सपोर्ट से 9.41 प्रतिशत ज्यादा है। इन कम्पनियों ने साल 2020 अप्रैल से जनवरी 2021 के दरमियान 9641.65 करोड़ रुपए का एक्सपोर्ट किया था, जबकि इस दौरान इंदौर, पीथमपुर सहित सारा देश व दुनिया के अन्य दूसरे देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रहे थे। मगर इस कठिन समय में पीथमपुर एसईझेड (सेज) की कम्पनियों के उद्योग रात-दिन काम में जुटे थे।


गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा का खजाना भरने में विदेशों में एक्सपोर्ट करने वाली कम्पनियों व उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए साल 2005 में पीथमपुर में स्पेशल इकोनॉमिकल झोन बनाया गया था, जो विदेशी मुद्रा (Forex) का खजाना भरने में हर साल अपने पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ता आ रहा है।

Share:

Next Post

गौराकुंड और खजूरी बाजार में भी, तेजी से शुरू हुआ लाइनों का काम, अब सडक़ बनेगी

Sun Feb 20 , 2022
कई जगह बाधक खंभे, बिजली के पोल और डीपी हटाएंगे इंदौर। पिछले कई दिनों से गोराकुंड और खजूरी बाजार (Gorakund and Khajuri Bazaar) के कई हिस्सों में सडक़ निर्माण कार्य ठप पड़ा था, जो दो दिनों से फिर शुरू कर दिया गया है। लाइनें बिछाने के साथ-साथ बिजली के पुराने पोल और डीपी (old electric […]