इंदौर। इंदौर (Indore) के तुकोगंज थाना क्षेत्र (Tukoganj Police Station Area) सोमवार को रेस कोर्स रोड की मंगलम विलास मल्टी में शादी समारोह के दौरान दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशो (Bullies) द्वारा तीन लोगों से चाकू की नोक पर तीन सोने (Gold) की चैन, दो सोने की अंगूठी और ब्रेसलेट लूट कर फरार हो गए थे। जहां पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी हुई कैद हो गई थी, लूट करने के वाले आरोपियों ने इंदौर के पांच अलग अलग थाना क्षेत्रों में लूट (Loot) की घटना को अंजाम दे चुके थे।
पुलिस ने दोनो आरोपियों पर पुलिस ने 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। वही एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि पूर्व में आरोपियों द्वारा इंदौर शहर के पांच थाना क्षेत्रों में भी लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है। बड़ी बात यह है 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर पाई है संभवतः यह ईरानी गैंग या तमिलनाडु गैंग द्वारा शहर में लूट की जा रही है। पुलिस द्वारा क्रिमिनल एल्बमस से भी मिलान कर रही है जिससे आरोपियों को पकड़ा जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved