• img-fluid

    इंदौर : पुलिस ने दिखाई आंकड़ों की बाजीगरी, अपराधों में बता दी कमी

  • September 16, 2024

    • एक के बाद एक जघन्य वारदातों के चलते कठघरे में आए पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आंकड़े
    • हत्या, डकैती, बलात्कार से लेकर सभी अपराधों में बताई बेहद कमी

    इंदौर। कानून व्यवस्था (Law and order) की स्थिति भी बदतर ही है। एक के बाद एक कई जघन्य वारदातें पिछले हफ्ते सामने आई हैं और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) को भी निर्देश देना पड़े कि प्रदेश (State) में कानून का राज है और कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। दूसरी तरफ कठघरे में खड़ी हुई पुलिस ने इस बार भी आंकड़ों की बाजीगरी (Juggling) दिखाते हुए अपराधों में कमी बताई है। यहां तक कि हत्या, डकैती, बलात्कार से लेकर तमाम गंभीर अपराधों के प्रतिशत में गिरावट के साथ 1 जनवरी से लेकर 31 जुलाई के आंकड़े पुलिस मुख्यालय भोपाल की ओर से जारी हुए।


    इंदौर के थानों में राजनीतिक हस्तक्षेप जरूरत से ज्यादा बढ़ गया है और हालत यह है कि थाना प्रभारी अपने वरिष्ठ अफसरों की भी नहीं सुनते, क्योंकि उन्हें मंत्री से लेकर अन्य राजनीतिक संरक्षण हासिल रहता है। सूत्रों का कहना है कि इंदौर की थानों की तो नीलामी भी लगती है और कई कमाऊ थानों पर पदस्थ होने के लिए मुंहमांगी कीमत चुकाई जाती है। दूसरी तरफ अभी कन्फेक्शनरी व्यापारी का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया, जिसमें सीए को बंधक बनाने, मारपीट करने का खुलासा हुआ। उसके बाद पता चला कि उक्त कारोबारी खुद नटवरलाल है, जिसके खिलाफ अब अन्य उद्यमी शिकायत कराने आ रहे हैं, तो ऐसी ही शर्मनाक घटना जाम गेट और उसके बाद मेडिकैप्स कॉलेज के सामने घटित हुई, जिसमें एक छात्रा के भाई को छेडखानी का विरोध करने पर बुरी तरह बीच सडक़ पर पीटा गया। दूसरी तरफ पुलिस मुख्यालय ने जनसम्पर्क के माध्यम से अपराधों में गिरावट आने के आंकड़े जारी कर दिए, जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर लगातार पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और महिला अपराध के मामले में तो जीरो टॉलरेंस की नीति है। गैंगरोप के प्रकरणों में 19.01 की कमी बताई गई, तो दहेज प्रताडऩा के मामलों में 3.23 फीसदी की कमी, छेड़छाड़ के प्रकरणों में 9.85, तो लूट के अपराधों में 23.22 फीसदी कमी, नकबजनी में 9.53 फीसदी, तो सामान्य चोरी में भी 6.51 फीसदी की कमी बताई गई है। यहां तक कि हत्या के प्रकरणों में 7.15, तो डकैतीके 51.56 फीसदी मामले कम होना बताए गए हैं। बलात्कार के प्रकरणों में 10.22 और बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों में भी 14 फीसदी की कमी पुलिस मुख्यालय के मुताबिक हो गई है।

    Share:

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

    Mon Sep 16 , 2024
    सदस्य बनाने के लिए किराए पर आईटी वाले इंदौर (Indore) के एक नेताजी (Netaji) हैं, जिनका वजूद तो बड़ा है, लेकिन समर्थकों (Supporters) की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है। वे जननेता भी नहीं हैं और बिल्ली के भाग से छींका टूटने के कारण आज एक बड़े ओहदे पर हैं। अब नेताजी को भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved