इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

INDORE : रहवासी करेंगे देखरेख, निगम लगाएगा मुफ्त पौधे

  • हर दिन 300-400 स्थानों पर पौधारोपण

इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा शहरभर में खाली पड़े स्थानों पर पौधारोपण  (Plantation) का कार्य तेजी से शुरू किया गया है। इसके चलते रोज तीन सौ से चार सौ स्थानों पर उद्यान विभाग की टीमें पौधारोपण कर रही हैं। कई रहवासी संघों ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली तो निगम ने उनकी कॉलोनियों में भी पौधे लगाए हैं। यह सिलसिला जारी है।



नगर निगम ने नेहरू पार्क और मेघदूत की नर्सरी में बारिश को देखते हुए बड़े पैमाने पर पौधे तैयार कराए थे और कुछ पौधे वन विभाग से भी लिए गए हैं, ताकि पौधारोपण का कार्य बेहतर ढंग से हो सके। इसके लिए हर झोन के साथ-साथ उद्यान विभाग की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। उद्यान अधिकारी कैलाश जोशी के मुताबिक इस बार एक लाख दस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके चलते अब तक कई स्थानों पर पौधे लगाए हैं। इस पूरे अभियान में खास बात यह है कि रहवासी संघों को भी साथ लिया जा रहा है, ताकि ज्यादा ज्यादा से पौधारोपण हो सके। रहवासी संघ निगम की शर्त मानता है कि पौधों की देखरेख संघ और क्षेत्र के रहवासी करेंगे तो उस क्षेत्र में निगम की टीमें जाकर बताए स्थानों पर पौधारोपण कर रही हैं और ऐसा दर्जनों कॉलोनियों में हुआ है।
इन कॉलोनियों में लगाए पौधे 


नगर निगम द्वारा रहवासी संघों के आग्रह पर अब तक महालक्ष्मी नगर, सांईकृपा, सिलिकॉन सिटी, विजयनगर क्षेत्र, खंडवा रोड की कई कॉलोनियों से लेकर एरोड्रम की कॉलोनियों में नि:शुल्क पौधे लगाने का काम किया है। इसके अलावा ट्रेंचिंग ग्राउंड में 10 हजार तो पितृ पर्वत पर 15 हजार और कान्ह नदी के हिस्सों में भी बड़े पैमाने पर पौधे लगाने का काम चल रहा है।

Share:

Next Post

INDORE : 32 मार्गों पर दौडऩे लगी 180 सिटी बसें

Mon Jun 28 , 2021
बढऩे लगे यात्री भी… आज बसों की संख्या बढ़ाई… उज्जैन, भोपाल सहित अन्य मार्गों पर भी बढ़ी मांग इंदौर। बीआरटीएस कॉरिडोर सहित शहर के 32 रुटों पर आई बस और सिटी बसें दौडऩे लगी हैं। आज से सवारियों में और इजाफा होगा, क्योंकि दफ्तर सहित अन्य व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। बाहरी बसों का […]