इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : नो वैक्सीन नो एंट्री, अब बाजारों में लगने लगे होर्डिंग

व्यापारिक संगठन भी अब आगे आए, बोर्ड लगाकर कहा- हमने और कर्मचारियों से लेकर क्षेत्र के सफाई कामगारों तक ने वैक्सीन लगवा ली है, आपने लगवाई कि नहीं
इन्दौर।  जिला प्रशासन (District Administration) और नगर निगम (municipal Corporation) के महावैक्सीनेशन अभियान के बाद अब शहर के व्यापारिक संगठन भी इसके लिए आगे आए हैं और उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में वैक्सीन को लेकर होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर लगाना शुरू कर दिए हैं, जिन पर साफ लिखा है कि उन्होंने और उनके कर्मचारियों से लेकर सफाई कामगारों तक ने वैक्सीन लगवा ली है। अब उक्त क्षेत्र में बगैर वैक्सीन वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
शहर के कई प्रमुख बाजारों में हालांकि नगर निगम (municipal Corporation) की टीम कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) का पालन कराने के लिए सक्रिय रहती है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी शहरभर के व्यापारिक संगठनों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने का आग्रह करते हुए व्यापारियों से लेकर कर्मचारियों तक को वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया था। इसी के चलते कई व्यापारिक सगंठनों की मदद से भी विभिन्न स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) आयोजित किए गए थे। अब शहर के कई बाजारों में होर्डिंग्स, पोस्टर, बैनर लगने लगे हैं और वहां आने वाले ग्राहकों से आग्रह किया जा रहा है कि वैक्सीन (Vaccine) अवश्य लगवाएं। 56 दुकान क्षेत्र में व्यापारिक संगठन की ओर से एक बोर्ड लगाया गया है, जिसमें कहा गया है कि 56 दुकान (56 Shop) क्षेत्र के सभी दुकानदारों से लेकर कर्मचारियों तक ने वैक्सीन (Vaccine) लगवा ली है, यहां तक कि क्षेत्र में सफाई कार्य करने के लिए पहुंचने वाले सफाई कामगारों को भी वैक्सीन (Vaccine) लग चुकी है। इसीलिए आप भी वैक्सीन (Vaccine) लगवाएं और सुरक्षित रहें। बोर्ड में नो वैक्सीन नो एंट्री की बात को इंगित किया गया। इसी प्रकार शहर के कुछ अन्य व्यापारिक क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन को लेकर बोर्ड लगे हैं। पिछले दिनों प्रशासन ने तेजपुर गड़बड़ी सब्जी मंडी से लेकर छावनी अनाज मंडी और अन्य स्थानों पर व्यापारियों से लेकर कर्मचारियों तक के लिए वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination Camp) लगाए थे।

Share:

Next Post

INDORE : रहवासी करेंगे देखरेख, निगम लगाएगा मुफ्त पौधे

Mon Jun 28 , 2021
हर दिन 300-400 स्थानों पर पौधारोपण इन्दौर। नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा शहरभर में खाली पड़े स्थानों पर पौधारोपण  (Plantation) का कार्य तेजी से शुरू किया गया है। इसके चलते रोज तीन सौ से चार सौ स्थानों पर उद्यान विभाग की टीमें पौधारोपण कर रही हैं। कई रहवासी संघों ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी […]