इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर: जूस की दुकान से साड़ियां और मिठाई के डिब्बे जब्त, दुकान सील की गई; विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई

इंदौर: विधानसभा चुनाव (assembly elections) से ठीक पहले इंदौर (Indore) के गोरा कुंड चौराहे (Gora Kund Crossroads) पर सागर जूस के मालिक पुष्पेंद्र (Pushpendra) की दुकान पर विजिलेंस टीम (vigilance team) ने कार्रवाई करते हुए साड़ियां और मिठाई (sarees and sweets) के डिब्बे जब तक किए हैं. साथ ही दुकान को भी सील (seal) कर दिया है. जानकारी के अनुसार विधानसभा क्रमांक 1 से कांग्रेस के प्रत्याशी संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) के बेटे सागर शुक्ला भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि शिकायत पर विजिलेंस टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई.


चर्चा है कि यह साड़ियां और मिठाई चुनाव में बांटने के लिए लाई गई थी. विजिलेंस टीम की कार्रवाई जारी है. गौरतलब है कि इंदौर विधानसभा क्रमांक एक से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) हैं. यह विधानसभा इंदौर की सबसे चर्चित मानी जा रही है. यहां कांग्रेस और भाजपा अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. इससे पहले भी इंदौर में अन्य विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान साड़ियां व अन्य सामग्री बांटे जाने की शिकायतों पर कार्रवाई की गई हैं.

Share:

Next Post

Telangana Election: चुनाव प्रचार के दौरान फिर भिड़े कांग्रेस और बीआरएस कार्यकर्ता, जानें कोंडांगल में इस बार क्यों हुई झड़प

Wed Nov 15 , 2023
नई दिल्ली: तेलंगाना (Telangana) में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (BRS) और कांग्रेस कार्यकर्ताओं (congress workers) के बीच झड़प के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार (15 नवंबर) को कोंडांगल विधानसभा क्षेत्र (Kondangal Assembly Constituency) के कोस्गी मंडल में उस समय तनाव पैदा हो गया, जब चुनाव प्रचार (Election Campaign) के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कथित […]