इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : रुका काम फिर गति पकड़ेगा, इंटरनेशनल स्विमिंग पूल फिर प्राधिकरण को मिला


इंदौर। पीपल्याहाना क्षेत्र में बन रहे इंटरनेशनल स्विमिंग पूल का रुका काम फिर गति पकड़ेगा। कमलनाथ सरकार ने प्राधिकरण द्वारा शुरू किया गया इंटरनेशनल स्विमिंग पूल खेल विभाग को सौंप दिया था, लेकिन खेल विभाग पूल का बचा हुआ काम पूरा नहीं कर पाया और लंबे समय से काम अधूरा पड़ा था। कल मुख्यमंत्री द्वारा पीपल्याहाना ब्रिज के उद्घाटन के दौरान इंटरनेशनल स्विमिंंग पूल का काम पूरा करने का जिम्मा फिर प्राधिकरण को सौंप दिया गया है। अब प्राधिकरण के कार्यपालन यंत्री विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब पुल दे दूसरे चरण के निर्माण के टेंडर किए जाएंगे और उसके बाद गति से काम शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर के बनाए जा रहे इस स्वीमिंगपुल को खेल विभाग को सौंपे जाने के बाद से काम अटका पड़ा था पुल का अधिकांश काम हो चुका है अब केवल अंतिम चरण के काम बाकी है।

Share:

Next Post

बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स 250 अंक उछला, निफ्टी 14,200 के पार

Thu Jan 7 , 2021
मुंबई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 250 अंकों से अधिक का उछाल आया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 270.69 अंक या […]