इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : चौड़ा होगा शहर, स्वच्छ शहर के मुख्य मार्ग भी सुगम होंगे

– अब मरीमाता से राजबाड़ा तक 60 फीट चौड़ी होगी सडक़
– दो चरणों में सडक़ का होगा निर्माण, पहला हिस्सा मरीमाता से इमली बाजार चौराहे तक निगम बनाएगा, सेंटर लाइन डालने का काम शुरू
– दूसरा हिस्सा इमली बाजार से राजबाड़ा तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनेगा
– वर्तमान में सडक़ कई जगह 35 और 40 फीट चौड़ी ही है, सर्वाधिक बाधाएं इमली बाजार और बक्षीबाग क्षेत्र में
इंदौर।
सबसे स्वच्छ शहर (Cleanest City) में अब प्रमुख सडक़ों (Roads) को आवागमन के लिए सुगम बनाने का काम नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा शुरू किया गया है। इसके लिए पूर्व से बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) का काम चल रहा है और आने वाले दिनों में सुभाष मार्ग (Subhash Marg)  की सडक़ बनना शुरू होना है। जवाहर मार्ग (Jawahar Marg) से चंद्रभागा (Chandrabhaga) जाने वाली सडक़ भी अंतिम दौर में है। अब इसी बीच निगम द्वारा मरीमाता चौराहे (Marimata Crossroads) से राजबाड़ा (Rajbara) तक की सडक़ के लिए काम शुरू कर दिया गया है। 60 फीट चौड़ी सडक़ दो चरणों में बनाई जाएगी।


शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात (Traffic) की बदहाली के चलते निगम अब उन क्षेत्रों की सडक़ों को यातायात के लिए शुरू करने हेतु उनका चौड़ीकरण कर रहा है। पूर्व से कई स्थानों पर इसके लिए कार्य भी चल रहे हैं। कल नगर निगम जनकार्य विभाग (Municipal Corporation Public Affairs Department) की टीम के अफसरों ने मरीमाता से इमली बाजार चौराहे के बीच सडक़ के लिए सेंटर लाइन डालने का काम शुरू कर दिया। वहां हड़बड़ाए रहवासी सडक़ों के मामले में जानकारी लेते रहे। नगर निगम अफसरों के मुताबिक मरीमाता से इमली बाजार चौराहे के बीच 60 फीट चौड़ी सडक़ बनाई जाएगी। वर्तमान में कई जगह सडक़ों तक हुए कब्जों के कारण सडक़ 35 से 40 फीट चौड़ी रह गई है, जिसके कारण आए दिन तंग गलियों में यातायात जाम होता है। उक्त सडक़ का हिस्सा 9 करोड़ की लागत से निगम जनकार्य विभाग द्वारा बनाया जाएगा और उसके बाद इमली बाजार से राजबाड़ा तक का हिस्सा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाएगा। पहले दौर में इमली बाजार तक काम पूरा होना है और उसके बाद अन्य हिस्सों में काम शुरू होगा।


मोघे के कार्यकाल में हुआ था भूमिपूजन
मरीमाता चौराहे से राजबाड़ा तक की सडक़ के लिए वर्षों पूर्व तत्कालीन महापौर कृष्णमुरारी मोघे के कार्यकाल में तैयारियां शुरू हुई थीं और उसी दौरान इसका भूमिपूजन हुआ था, लेकिन विभिन्न बाधाओं और कारणों के चलते यह मामला उलझन में पड़ गया था, जो अब शुरू हो पाया है।


बाद में आड़ा बाजार से पंढरीनाथ तक बनेगी सडक़
वैसे तो इस सडक़ को मरीमाता चौराहे से इमली बाजार चौराहा, राजबाड़ा चौक होते हुए आड़ा बाजार से पंढरीनाथ तक बनाया जाना प्रस्तावित है, लेकिन फिलहाल निगम इसका निर्माण अलग-अलग चरणों में कर रहा है, ताकि एक साथ सडक़ों के काम के कारण शहर में यातायात में व्यवधान न हो।


भंवरकुआं चौराहे (Bhanwarkuan Square) का काम शुरू, पहले लेफ्ट टर्न होंगे चौड़े…मंदिर के आसपास के हिस्सों में खुदाई कार्य प्रारंभ, बाधाएं भी हटाएंगे

आखिरकार भंवरकुआं चौराहे को संवारने का काम शुरू हो गया। सबसे पहले वहां लेफ्ट टर्न के हिस्से चौड़े किए जा रहे हैं। इसके लिए निगम ने टीमें लगाकर खुदाई कार्य शुरू कराया है। इसी सप्ताह से लेफ्ट टर्न की बाधाएं भी हटाई जाएंगी। इनमें कई होटलों और व्यावसायिक संस्थानों के हिस्से शामिल हैं।
कई दिनों से भंवरकुआं चौराहे को संवारने का मामला उलझन में इसलिए पड़ा था कि थाने और मंदिर की शिफ्टिंग के लिए यूनिवर्सिटी से जमीन लेने के मामले को लेकर माथापच्ची चल रही थी। कुछ दिनों पहले ही इस पर सहमति बनने के बाद निगम के अफसरों ने कार्रवाई तेज कर दी। भंवरकुआं थाने को शिफ्ट करने का काम भी तीन-चार दिनों में शुरू होना है। आईटी पार्क चौराहे के सामने कृषि विभाग के भवन में अस्थायी रूप से थाना संचालित होगा और बाद में विवि की जमीन पर नया थाना भवन बनने के बाद स्थायी रूप से थाना वहां लगेगा। निगम अधिकारियों के मुताबिक कल से भंवरकुआं चौराहे के मंदिर के समीप से लेफ्ट टर्न चौड़ा करने का काम शुरू कर दिया गया है और उस हिस्से में कहीं भी बाधाएं नहीं हैं, लेकिन अन्य लेफ्ट टर्न में कई होटल और दुकानों की बाधाएं हैं, जिन्हें हटाने की कार्रवाई की जाएगी। पहले भी निगम ने संबंधितों को नोटिस दिए थे। अब फिर से नोटिस जारी किए जाएंगे। उक्त चौराहे को संवारने के लिए निगम ने बड़े पैमाने पर प्लानिंग की है।

Share:

Next Post

ढीली पड़ गई है त्वचा तो फोलों करे ये टिप्‍स, लौट आएगी चेहरे की रौनक

Wed Apr 20 , 2022
नई दिल्‍ली. अक्सर बढ़ती उम्र का असर चेहरे पर ढीलेपन या ढीली त्वचा से दिखने लगता है. एजिंग (Aging) प्राकृतिक प्रक्रिया है जिसमें त्वचा का ढीला पड़ना आम है, लेकिन अगर व्यक्ति अपनी स्किन में कसावट की इच्छा रखता है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. साथ ही, वजन घटने, चेहरे पर वैक्स कराने या […]